जमशेदपुर: कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन इसके साथ अच्छी खबर ये भी है कि स्वस्थ होकर घर जाने वालों का अनुपात भी काफी सुखद है. टीएमएच में 108 कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज हो रहा है. इसमें से चार ऐसे मरीज हैं, जिन्हें ICU में रखा गया है.
बताया जा रहा है कि ICU में रखे गए मरीजों की हालत गंभीर नहीं है. उन्हें ऑक्सीजन व अन्य जरूरी देखभाल के लिए एहतियातन के तौर पर आईसीयू में रखा गया है. वहीं 48 कोरोना संदिग्ध व्यक्ति भी आईसोलेशन वार्ड में एडमिट हैं. यह जानकारी शनिवार को टाटा स्टील मेडिकल सर्विसेस हेड डॉ राजन चौधरी ने टेली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी. उन्होंने बताया कि टीएमएच में अब तक 199 कोरोना संक्रमित मरीज आये, जिसमें से 19 सरायकेला के थे. इसमें से 91 मरीजों को छुट्टी हो चुकी है.
पढ़ें:दुमका: भावुक हुए सीएम हेमंत सोरेन, कहा- अब किसी मजदूर की नहीं जाएगी जान
डॉ राजन ने बताया कि 25 अप्रैल से शनिवार तक टीएमएच की लैब में 4 हजार 888 सैंपल के टेस्ट किए जा चुके हैं. इसमें से 279 का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है. इसमें से कई जांच रिपीट वाले भी हैं. डॉ राजन ने शहर के लोगों को चेताते हुए कहा है कि लोग इस संक्रमण से बचने के लिए बताये जा रहे नियमों का पालन करें. उन्होंने होम कॉरेंटाइन किये गए लोगों से आग्रह किया है कि वे सख्ती से नियम का पालन करें. वे घर से निकल कर न केवल खुद को बल्कि अपने परिवार व दोस्तों बल्कि पूरे शहर को खतरे में डालने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल शहर में जितने भी मरीज मिले उसमें 98-99 प्रतिशत लक्षण वाले पाये गये हैं.