ETV Bharat / state

जमशेदपुर: 8 दिन में 6,877 लोग संक्रमित, 123 लोगों की गई जान - जमशेदपुर में कोरोना से मौत

पूर्वी सिंहभूम में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. पिछले आठ दिनों में 6,877 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. 4,231 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं और 123 मरीजों की कोरोना से जान गई है.

covid case in jamshedpur
जमशेदपुर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज.
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 10:54 PM IST

Updated : May 1, 2021, 10:28 PM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले आठ दिनों में 6,877 लोग संक्रमित हुए हैं. 4,231 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं और 123 मरीजों की कोरोना के चलते जान गई है. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कई कदम उठाए हैं. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव की संख्या अधिक मिल रही है, उन क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं. कोरोना जांच के लिए शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाए जा रहे हैं.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें: राजद सुप्रीमो के जेल से बाहर आने के लिए रिलीज ऑर्डर जारी, किसी भी वक्त रिहा हो सकते हैं लालू

जिला प्रशासन का दावा है कि ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था कर ली गई है. राज्य सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस का पालन ठीक से हो, इसको लेकर जिला प्रशासन की टीम लगातार जांच कर रही है. लोगों से बिना वजह घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की जा रही है. मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है.

नियम तोड़ने वाली दुकानों को किया जा रहा सील

एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंद किशोर लाल ने कहा कि जमशेदपुर में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. इसको लेकर बेड भी बढ़ाए गए हैं. काफी संख्या में ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था है. लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि कोविड की जांच भी हो रही है और लगातार टीका लगाया जा रहा है. समय-समय पर जिला प्रशासन की टीम बाजारों का औचक निरीक्षण कर रही है. जहां कोविड-19 के नियम का पालन नहीं हो रहा है उन दुकानों को सील किया जा रहा है.

सिटी एसपी सुभाष चन्द्र जाट ने बताया कि कोरोना को लेकर जांच अभियान जारी है. उन्होंने कहा है कि जो मास्क नहीं पहन रहे हैं उनसे कड़ाई से निपटा जा रहा है, उनसे फाइन भी वसूला जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस का पालन नहीं करने वाले लोगों को प्रशासन नहीं बख्शेगी.

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले आठ दिनों में 6,877 लोग संक्रमित हुए हैं. 4,231 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं और 123 मरीजों की कोरोना के चलते जान गई है. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कई कदम उठाए हैं. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव की संख्या अधिक मिल रही है, उन क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं. कोरोना जांच के लिए शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाए जा रहे हैं.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें: राजद सुप्रीमो के जेल से बाहर आने के लिए रिलीज ऑर्डर जारी, किसी भी वक्त रिहा हो सकते हैं लालू

जिला प्रशासन का दावा है कि ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था कर ली गई है. राज्य सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस का पालन ठीक से हो, इसको लेकर जिला प्रशासन की टीम लगातार जांच कर रही है. लोगों से बिना वजह घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की जा रही है. मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है.

नियम तोड़ने वाली दुकानों को किया जा रहा सील

एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंद किशोर लाल ने कहा कि जमशेदपुर में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. इसको लेकर बेड भी बढ़ाए गए हैं. काफी संख्या में ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था है. लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि कोविड की जांच भी हो रही है और लगातार टीका लगाया जा रहा है. समय-समय पर जिला प्रशासन की टीम बाजारों का औचक निरीक्षण कर रही है. जहां कोविड-19 के नियम का पालन नहीं हो रहा है उन दुकानों को सील किया जा रहा है.

सिटी एसपी सुभाष चन्द्र जाट ने बताया कि कोरोना को लेकर जांच अभियान जारी है. उन्होंने कहा है कि जो मास्क नहीं पहन रहे हैं उनसे कड़ाई से निपटा जा रहा है, उनसे फाइन भी वसूला जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस का पालन नहीं करने वाले लोगों को प्रशासन नहीं बख्शेगी.

Last Updated : May 1, 2021, 10:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.