ETV Bharat / state

जमशेदपुर: 5 वर्षीय बच्ची की हत्या का खुलासा, सौतेला बाप ही निकला हत्यारा - जमशेदपुर की हत्या की खबरें

जमशेदपुर में पांच वर्षीय बच्ची की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है, साथ ही मामले में पुलिस ने बच्ची के सौतेले पिता को भी गिरफ्तार कर लिया है.

जमशेदपुर: 5 वर्षीय बच्ची की हत्या मामले का खुलासा
5-year-old girl murder case revealed in jamshedpur
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 5:13 PM IST

जमशेदपुर: शहर के सोनारी की पांच वर्षीय बच्ची की हत्या मामले का शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में बच्ची के सौतेले पिता सुप्रियो घोष उर्फ राजा हिटलर को गिरफ्तार कर लिया है, उसने अपना जुर्म कबूल लिया है.

जानकारी देते एसएसपी


गला दबा कर हत्या

इस सबंध में एसएसपी डॉ. तमिल वाणन ने बताया कि बुधवार सुबह सोनारी के स्वर्णरेखा नदी के किनारे पांच वर्षीय बच्ची का शव बरामद किया गया था. उसकी पहचान सोनारी के झाबड़ी बस्ती की रहनेवाली तीन दिन से लापता बच्ची के रूप में की गई थी. इस मामले को लेकर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और सिटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. टीम ने प्रोफेशनल तरीके से अनुसंधान करते हुए कदमा के पुआल टाल के पास रहने वाले उसके सौतेले पिता सुप्रियो घोष उर्फ राजा हिटलर को गिरफ्तार कर लिया है, उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. पूछताछ में उसने बताया कि पति-पत्नी के झगड़े की वजह से उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें-रेलवे का स्पष्टीकरण: एकमात्र महिला यात्री के लिए नहीं चलाई गई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस

बच्ची को मारने के बाद खोजने का नाटक
एसएसपी ने घटना के संबंध में बताया कि लापता वाले दिन बच्ची को वह स्कूटी से लेकर अपने घर से निकला था. उसके बाद दुकान से टॉफी खरीद कर उसे दिया और सोनारी लिंक रोड के पास ले जाकर उसका गला दबा दिया और शव को स्वर्णरेखा नदी के किनारे दफना दिया. उसके बाद अपने साथियों के साथ घर आकर शराब पीने लगा. रात के करीब आठ बजे जब बच्ची घर नहीं पहुंची तो उसकी पत्नी ने फोन किया. फोन आने के बाद वह घर जाकर बच्ची को खोजने का नाटक करने लगा.

मामले की जांच

एसएसपी ने बताया कि आरोपी बच्ची का सौतेला पिता है और दो साल पहले प्रेम विवाह किया था. बच्चे को लेकर अक्सर दोनों में झगड़ा होता था, इसी कारण उसने इस घटना को अंजाम दिया है. एसएसपी ने कहा कि पूछताछ में आरोपी ने दुष्कर्म की घटना से इनकार किया है, फिर भी पुलिस पोस्टमार्टम रिर्पोट का इंतजार कर रही है, आरोपी पहले भी छेड़खानी के मामलें में जेल जा चुका है.

जमशेदपुर: शहर के सोनारी की पांच वर्षीय बच्ची की हत्या मामले का शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में बच्ची के सौतेले पिता सुप्रियो घोष उर्फ राजा हिटलर को गिरफ्तार कर लिया है, उसने अपना जुर्म कबूल लिया है.

जानकारी देते एसएसपी


गला दबा कर हत्या

इस सबंध में एसएसपी डॉ. तमिल वाणन ने बताया कि बुधवार सुबह सोनारी के स्वर्णरेखा नदी के किनारे पांच वर्षीय बच्ची का शव बरामद किया गया था. उसकी पहचान सोनारी के झाबड़ी बस्ती की रहनेवाली तीन दिन से लापता बच्ची के रूप में की गई थी. इस मामले को लेकर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और सिटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. टीम ने प्रोफेशनल तरीके से अनुसंधान करते हुए कदमा के पुआल टाल के पास रहने वाले उसके सौतेले पिता सुप्रियो घोष उर्फ राजा हिटलर को गिरफ्तार कर लिया है, उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. पूछताछ में उसने बताया कि पति-पत्नी के झगड़े की वजह से उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें-रेलवे का स्पष्टीकरण: एकमात्र महिला यात्री के लिए नहीं चलाई गई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस

बच्ची को मारने के बाद खोजने का नाटक
एसएसपी ने घटना के संबंध में बताया कि लापता वाले दिन बच्ची को वह स्कूटी से लेकर अपने घर से निकला था. उसके बाद दुकान से टॉफी खरीद कर उसे दिया और सोनारी लिंक रोड के पास ले जाकर उसका गला दबा दिया और शव को स्वर्णरेखा नदी के किनारे दफना दिया. उसके बाद अपने साथियों के साथ घर आकर शराब पीने लगा. रात के करीब आठ बजे जब बच्ची घर नहीं पहुंची तो उसकी पत्नी ने फोन किया. फोन आने के बाद वह घर जाकर बच्ची को खोजने का नाटक करने लगा.

मामले की जांच

एसएसपी ने बताया कि आरोपी बच्ची का सौतेला पिता है और दो साल पहले प्रेम विवाह किया था. बच्चे को लेकर अक्सर दोनों में झगड़ा होता था, इसी कारण उसने इस घटना को अंजाम दिया है. एसएसपी ने कहा कि पूछताछ में आरोपी ने दुष्कर्म की घटना से इनकार किया है, फिर भी पुलिस पोस्टमार्टम रिर्पोट का इंतजार कर रही है, आरोपी पहले भी छेड़खानी के मामलें में जेल जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.