ETV Bharat / state

'ऐसे हैं राम भक्त'...राम मंदिर निर्माण के लिए 5 साल के बच्चे ने फोड़ी गुल्लक, दिए 504 रुपए

author img

By

Published : Feb 22, 2021, 6:42 PM IST

जमशेदपुर के परसुडीह क्षेत्र में रहने वाले एलकेजी के एक छात्र ऋषिकेश ने राम मंदिर निर्माण के लिए अपने गुल्लक फोड़ दी. गुल्लक से निकले 504 रुपए. यह रकम छोटी जरूर है लेकिन मंदिर निर्माण के लिए एक बच्चे की यह भावना शायद कई लोगों से ऊपर है.

child broke piggy bank for ram mandir donation
राम मंदिर निर्माण के लिए 5 साल के बच्चे ने तोड़ी गुल्लक

जमशेदपुर: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए लाखों...करोड़ों रुपए की सहयोग करने वाली खबरें आप रोज पढ़ते..सुनते होंगे. लेकिन, आपको जानकर यह आश्चर्य होगा कि जमशेदपुर में महज पांच साल के एक बच्चे ने राम मंदिर निर्माण के लिए अपना गुल्लक फोड़ दी. गुल्लक से निकले 504 रुपए. यह रकम छोटी जरूर है लेकिन मंदिर निर्माण के लिए एक बच्चे की यह भावना शायद कई लोगों से ऊपर है.

यह भी पढ़ें: अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह, हजारीबाग में निकाली गई विशाल रथयात्रा

जमशेदपुर के परसुडीह क्षेत्र में रहने वाले एलकेजी के एक छात्र ऋषिकेश ने राम मंदिर के लिए सहयोग किया है. ऋषिकेश शहीद किशन दुबे का भतीजा है. 21 फरवरी को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से मंदिर निर्माण संग्रह के लिए अभियान की एक टोली कीताडीह में भ्रमण कर रही थी. यह टोली शहीद किशन दुबे के घर भी गई. इस दौरान बच्चे ने अपने गुल्लक निकाली और उन्हें सौंप दी. राम मंदिर निर्माण के लिए बच्चे की इस सहयोग की लोग काफी चर्चा कर रहे हैं.

जमशेदपुर: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए लाखों...करोड़ों रुपए की सहयोग करने वाली खबरें आप रोज पढ़ते..सुनते होंगे. लेकिन, आपको जानकर यह आश्चर्य होगा कि जमशेदपुर में महज पांच साल के एक बच्चे ने राम मंदिर निर्माण के लिए अपना गुल्लक फोड़ दी. गुल्लक से निकले 504 रुपए. यह रकम छोटी जरूर है लेकिन मंदिर निर्माण के लिए एक बच्चे की यह भावना शायद कई लोगों से ऊपर है.

यह भी पढ़ें: अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह, हजारीबाग में निकाली गई विशाल रथयात्रा

जमशेदपुर के परसुडीह क्षेत्र में रहने वाले एलकेजी के एक छात्र ऋषिकेश ने राम मंदिर के लिए सहयोग किया है. ऋषिकेश शहीद किशन दुबे का भतीजा है. 21 फरवरी को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से मंदिर निर्माण संग्रह के लिए अभियान की एक टोली कीताडीह में भ्रमण कर रही थी. यह टोली शहीद किशन दुबे के घर भी गई. इस दौरान बच्चे ने अपने गुल्लक निकाली और उन्हें सौंप दी. राम मंदिर निर्माण के लिए बच्चे की इस सहयोग की लोग काफी चर्चा कर रहे हैं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.