ETV Bharat / state

दुमका: नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार

दुमका में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद पीड़िता ने मामला दर्ज करते हुए अपनी आपबीती बताई. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया गया.

rape case in dumka
दुमका में दुष्कर्म का मामला
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 1:56 PM IST

दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद बीती रात पीड़िता थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए युवक फिलिप मुर्मू को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- दुमका: नाबालिग से दुष्कर्म केस में आजीवन कारावास की सजा, कोर्ट ने 20 हजार का जुर्माना भी लगाया

क्या है पूरा मामला
दरअसल मुफस्सिल थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की अपने मौसी के घर 11 जून को आई हुई थी. आरोप है कि इस दौरान लांगोपहाड़ी गांव का युवक फिलिप मुर्मू उसे पकड़कर जबरदस्ती जंगल की ओर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं एक वाहन से उसे रानिश्वर थाना क्षेत्र के तेलबुना गांव लेकर चला गया, जहां उसने पहले से एक किराये पर कमरा ले रखा था. उस किराये के कमरे में युवती के साथ लगातार नौ दिनों तक दुष्कर्म किया. बीती रात फिलिप किसी काम से बाहर गया था. इसी बीच मौका देखकर पीड़िता शिकारीपाड़ा थाना पहुंची और मामला दर्ज कराया. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और नाबालिग की मेडिकल जांच के लिए PJMCH भेजा गया.

सरायकेला में भी हो चुकी है बंधक बनाकर दुष्कर्म की वारदात

इससे पहले ऐसा ही मामला सरायकेला से भी आया है. जहां एक युवती ने 60 लोगों पर कैदकर और नशीली दवा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. युवती से मिली जानकारी के अनुसार उसे 1 महीने तक कैद रखा गया था. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. इसके पहले रांची में भी इस तरह का एक मामला सामने आ चुका है, इसमें महिला ने 17 लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. झारखंड गोड्डा के एक आश्रम में साध्वी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आ चुका है. पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.

दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद बीती रात पीड़िता थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए युवक फिलिप मुर्मू को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- दुमका: नाबालिग से दुष्कर्म केस में आजीवन कारावास की सजा, कोर्ट ने 20 हजार का जुर्माना भी लगाया

क्या है पूरा मामला
दरअसल मुफस्सिल थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की अपने मौसी के घर 11 जून को आई हुई थी. आरोप है कि इस दौरान लांगोपहाड़ी गांव का युवक फिलिप मुर्मू उसे पकड़कर जबरदस्ती जंगल की ओर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं एक वाहन से उसे रानिश्वर थाना क्षेत्र के तेलबुना गांव लेकर चला गया, जहां उसने पहले से एक किराये पर कमरा ले रखा था. उस किराये के कमरे में युवती के साथ लगातार नौ दिनों तक दुष्कर्म किया. बीती रात फिलिप किसी काम से बाहर गया था. इसी बीच मौका देखकर पीड़िता शिकारीपाड़ा थाना पहुंची और मामला दर्ज कराया. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और नाबालिग की मेडिकल जांच के लिए PJMCH भेजा गया.

सरायकेला में भी हो चुकी है बंधक बनाकर दुष्कर्म की वारदात

इससे पहले ऐसा ही मामला सरायकेला से भी आया है. जहां एक युवती ने 60 लोगों पर कैदकर और नशीली दवा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. युवती से मिली जानकारी के अनुसार उसे 1 महीने तक कैद रखा गया था. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. इसके पहले रांची में भी इस तरह का एक मामला सामने आ चुका है, इसमें महिला ने 17 लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. झारखंड गोड्डा के एक आश्रम में साध्वी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आ चुका है. पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.