दुमका: जिले के जामा थाना क्षेत्र के सुगनीबाद गांव की रहने वाली एलंती मुर्मू ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और जामा विधायक सीता सोरेन से अपने पति रूपलाल हांसदा के शव को मध्यप्रदेश से मंगवाने की गुहार लगाई है. एलंती मुर्मू ने झामुमो के मीडिया प्रभारी उदयकांत यादव के माध्यम से आवेदन देकर सीएम से अपने पति के शव को सुगनीबाद गांव मंगवाने की गुहार लगाई है.
इसे भी पढे़ं: दुमका: अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
मध्यप्रदेश में ट्रेन से गिरने से रूपलाल हांसदा की मौत
एलंती मुर्मू ने बताया कि उसका पति रूपलाल हांसदा चार महीने पहले मजदूरी करने के लिए गुजरात गया था, वहां से कुछ दिन पहले घर वापस लौटने के क्रम में मध्यप्रदेश के टंडवा जिले में ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि आर्थिक स्थिति दयनीय होने के कारण रुपलाल के शव को मध्यप्रदेश से नहीं लाया जा सका है, शव जेवरा थाना में पोस्टमार्टम के बाद रखा हुआ है. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.