दुमका: जिले के रानीश्वर थाना क्षेत्र में बासकुली गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन के रूप में चिन्हित किया था. हालांकि उसमें किसी को रखा नहीं गया था. गुरुवार को ग्रामीणों ने उसके मेन गेट में यह कहते हुए तालाबंदी कर दी कि क्वॉरेंटाइन सेंटर नहीं खुलेगा.
पुलिस प्रशासन पर पथराव
पुलिस जब वहां पहुंची तो ग्रामीणों ने पथराव कर दिया जिसमें टोंगरा थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद सिंह समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. इनमे से एक एएसआई शंकर बानरा का सर फट गया जिनका ईलाज रानीश्वर सीएचसी में चल रहा है. बाकी सभी को चोट लगी थी, जिनका मरहम पट्टी अस्पताल में किया गया.
क्या है पूरा मामला
दुमका के रानीश्वर प्रखंड और थाना क्षेत्र टोंगरा के बांसकुली गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जिसे प्रशासन की ओर से क्वॉरेंटाइन सेंटर के रूप में चिन्हित किया गया था. उसमें गुरुवार को ग्रामीणों ने यह कहते हुए ताला लगा दी कि वहां क्वॉरेंटाइन सेंटर नहीं खुलेगा. जब यह जानकारी रानीश्वर बीडीओ ज्ञानेन्द्र कुमार और सीओ अतुल रंजन भगत को हुई तो वे रानीश्वर और टोंगरा थाना की पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया पर ग्रामीण अड़ गए, बाद में ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया. प्रशासन और पुलिस टीम को गाड़ी छोड़ कर भागना पड़ा. इस पथराव में टोंगरा थाना के एएसआई शंकर बानरा का सर फट गया जबकि थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद सिंह समेत कई चोटिल हुए.
और पढ़ें - 2 महीने स्कूल नहीं खुलेंगे तो पहाड़ नहीं टूट जाएगा: रमेश्वर उरांव
क्या कहते हैं डीएसपी
इस मामले में डीएसपी संतोष कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने प्रशासन की ओर से चिन्हित क्वॉरेंटाइन सेंटर पर ताला लटका दिया था. जब वे लोग वहां पहुंचे तो ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. उन्होंने कहा कि इस घटना में 20 से 25 नामजद और सौ से अधिक अज्ञात पर केस दर्ज कराया जा रहा है.