दुमकाः शिकारीपाड़ा प्रखंड के बेनागड़िया गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध लॉटरी के अंतरराज्यीय कारोबार का भंडाफोड़ किया (Illegal Lottery Business Busted In Dumka)है. यह अवैध धंधा बेनागड़िया गांव के सफारुद्दीन अंसारी नामक व्यक्ति के घर में चल रहा था. वहीं मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गई है.
ये भी पढे़ं-बीजेपी नेता पंकज वर्मा निकले अवैध लॉटरी कारोबार के सरगना, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी
अवैध लॉटरी के साथ प्रिंटर और स्कैनर भी जब्तः शिकारीपाड़ा पुलिस को छापेमारी के दौरान सफारुद्दीन अंसारी के घर से भारी मात्रा में अवैध लॉटरी टिकट के साथ लॉटरी प्रिंट करने के लिए प्रयुक्त प्रिंटर और स्कैनर भी मिला. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. इससे पुलिस को यह पता चला कि यह लॉटरी टिकट इसी गांव में छापी जा रही थी.
पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जः इस संबंध में शिकारीपाड़ा के थाना प्रभारी संजय सुमन ने बताया कि इस मामले में पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है. ये दुमका और पाकुड़ जिले के रहने वाले हैं और चोरी छुपे यह अवैध धंधा संचालित कर रहे थे. इनमें सफारुद्दीन , इरफान अंसारी, नसरुल्ला, करीम शेख और लालू मियां शामिल है.
पांच आरोपियों में दो बाप-बेटेः पुलिस ने बताया कि आरोपियों मे दो बाप और बेटे हैं. जिसमें सफारुद्दीन अंसारी के पुत्र इरफान अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने जानकारी दी कि यह लॉटरी पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती बीरभूम और अन्य जिलों में भेजी जा रही थी. पुलिस इरफान अंसारी की दी गई सूचना के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.