दुमका: झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवे और अंतिम चरण में महागठबंधन की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. 20 दिसंबर को होने जा रहे अंतिम चरण के इस चुनाव में महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरा हेमंत सोरेन दुमका और बरहेट विधानसभा सीट से प्रत्याशी हैं. ऐसे में महागठबंधन समर्थक सभी नेताओं ने हेमंत सोरेन के प्रचार-प्रसार में जान फूंक दी है. इसी क्रम में बीजेपी से बागी हुए नेता सरयू राय सोमवार को प्रचार करने दुमका पहुंचे.
बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
बीजेपी के बागी नेता सरयू राय ने दुमका में हेमंत सोरेन के पक्ष में रोड शो का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने शहर के टीन बाजार चौक पर नुक्कड़ सभा में भाग लेते हुए लोगों को संबोधित किया. अपने संबोधन में जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वे पिछले कई महीनों से यह आवाज उठाते रहे हैं कि राज्य का खजाना खाली हो गया है. उन्होंने कहा कि उन्हें यह जानकारी मिली है कि राज्य कर्मचारियों को नवंबर माह का वेतन सोमवार को आया. ऐसे में पीएम जो संथाल परगना के दौरे पर मंगलवार को आ रहे हैं, उन्हें चाहिए कि राज्य के वित्त मंत्री जो मुख्यमंत्री रघुवर दास है उन्हें बर्खास्त करें.
ये भी पढ़ें: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता केके शर्मा का दुमका दौरा, नागरिकता संशोधन समेत कई मुद्दों पर विपक्ष को घेरा
झारखंड केंद्र शासित प्रदेश सा हो गया है
झारखंड में बीजेपी के नेताओं के लगातार हो रहे दौरे पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड में प्रधानमंत्री, गृह मंत्री समेत कई मंत्री जिस तरह लगातार आ रहे हैं इससे ऐसा लगता है कि झारखंड केंद्र शासित राज्य है. इस दौरान लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि दुमका से हेमंत सोरेन चुनाव लड़ रहे हैं उन्हें विजयी बनाये ताकि उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जा सके.