दुमकाः जिले को गोड्डा से जोड़ने वाली गुहियाजोरी-रामगढ़ मार्ग की स्थिति बदहाल हो चुकी है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है. आवागमन के दृष्टिकोण से यह सड़क काफी व्यस्त मानी जाती है, क्योंकि हजारों वाहनों का प्रतिदिन आना-जाना लगा रहता है. सड़क के खराब रहने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
सांसद ने दी आंदोलन की चेतावनी
दुमका-गोड्डा मार्ग के बदहाल होने से लोग काफी परेशान हैं. इस संबंध में दुमका सांसद सुनील सोरेन ने भी माना कि सड़कों की स्थिति काफी खराब है और इसे लेकर झारखंड के मुख्य सचिव से लेकर मुख्यमंत्री सभी से बात की है, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं की गई. सांसद ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर यही स्थिति रही तो बदहाल सड़क को लेकर आंदोलन को बाध्य होंगे.
सरकार को अविलंब ध्यान देने की जरूरत
यह सड़क अत्यंत व्यस्त है, लेकिन वर्तमान स्थिति काफी बदतर हो चुकी है. सांसद आंदोलन की बात करने लगे हैं. ऐसे में अब राज्य सरकार को इस पर गंभीर पहल करनी चाहिए और इस तकलीफ का समाधान जल्द से जल्द निकालने की जरूरत है.