ETV Bharat / state

दुमकाः गोड्डा जिले से जोड़ने वाली सड़क हुई बदहाल, आवागमन में हो रही परेशानी - दुमका को गोड्डा जिले से जोड़ने वाली सड़क

दुमका जिले को गोड्डा से जोड़ने वाली गुहियाजोरी-रामगढ़ मार्ग की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं, इस मामले में सासंद ने जल्द सड़क ठीक न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

rajouri ramgarh route
सड़क हुई बदहाल
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 7:31 PM IST

दुमकाः जिले को गोड्डा से जोड़ने वाली गुहियाजोरी-रामगढ़ मार्ग की स्थिति बदहाल हो चुकी है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है. आवागमन के दृष्टिकोण से यह सड़क काफी व्यस्त मानी जाती है, क्योंकि हजारों वाहनों का प्रतिदिन आना-जाना लगा रहता है. सड़क के खराब रहने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

देखें पूरी खबर
हर दिन होती हैं छोटी मोटी दुर्घटनाएं
ईटीवी भारत ने दुमका-गोड्डा सड़क पर आने जाने वाले लोगों से बातचीत की. लोगों ने बताया कि काफी परेशानी हो रही है, जो वाहन चालक इस सड़क पर अपनी-अपनी गाड़ी लेकर आते हैं उनका कहना है कि दुर्घटना की संभावना बनी रहती है और वाहन भी खराब हो जा रहे हैं. एक बार आने के बाद दोबारा आने का मन नहीं करता है, लेकिन लॉकडाउन की वजह से रोजगार में कमी आई है, इसलिए मजबूरीवश आना पड़ता है. इधर स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि प्रतिदिन छोटी मोटी दुर्घटनाएं होती रहती है. साथ ही ग्रामीणों ने सड़क को जल्द से जल्द ठीक कराने की मांग की.
इसे भी पढ़ें- रेलवे ने खलासी के पद पर नई भर्ती बंद करने का किया फैसला


सांसद ने दी आंदोलन की चेतावनी
दुमका-गोड्डा मार्ग के बदहाल होने से लोग काफी परेशान हैं. इस संबंध में दुमका सांसद सुनील सोरेन ने भी माना कि सड़कों की स्थिति काफी खराब है और इसे लेकर झारखंड के मुख्य सचिव से लेकर मुख्यमंत्री सभी से बात की है, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं की गई. सांसद ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर यही स्थिति रही तो बदहाल सड़क को लेकर आंदोलन को बाध्य होंगे.

सरकार को अविलंब ध्यान देने की जरूरत
यह सड़क अत्यंत व्यस्त है, लेकिन वर्तमान स्थिति काफी बदतर हो चुकी है. सांसद आंदोलन की बात करने लगे हैं. ऐसे में अब राज्य सरकार को इस पर गंभीर पहल करनी चाहिए और इस तकलीफ का समाधान जल्द से जल्द निकालने की जरूरत है.

दुमकाः जिले को गोड्डा से जोड़ने वाली गुहियाजोरी-रामगढ़ मार्ग की स्थिति बदहाल हो चुकी है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है. आवागमन के दृष्टिकोण से यह सड़क काफी व्यस्त मानी जाती है, क्योंकि हजारों वाहनों का प्रतिदिन आना-जाना लगा रहता है. सड़क के खराब रहने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

देखें पूरी खबर
हर दिन होती हैं छोटी मोटी दुर्घटनाएं
ईटीवी भारत ने दुमका-गोड्डा सड़क पर आने जाने वाले लोगों से बातचीत की. लोगों ने बताया कि काफी परेशानी हो रही है, जो वाहन चालक इस सड़क पर अपनी-अपनी गाड़ी लेकर आते हैं उनका कहना है कि दुर्घटना की संभावना बनी रहती है और वाहन भी खराब हो जा रहे हैं. एक बार आने के बाद दोबारा आने का मन नहीं करता है, लेकिन लॉकडाउन की वजह से रोजगार में कमी आई है, इसलिए मजबूरीवश आना पड़ता है. इधर स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि प्रतिदिन छोटी मोटी दुर्घटनाएं होती रहती है. साथ ही ग्रामीणों ने सड़क को जल्द से जल्द ठीक कराने की मांग की.
इसे भी पढ़ें- रेलवे ने खलासी के पद पर नई भर्ती बंद करने का किया फैसला


सांसद ने दी आंदोलन की चेतावनी
दुमका-गोड्डा मार्ग के बदहाल होने से लोग काफी परेशान हैं. इस संबंध में दुमका सांसद सुनील सोरेन ने भी माना कि सड़कों की स्थिति काफी खराब है और इसे लेकर झारखंड के मुख्य सचिव से लेकर मुख्यमंत्री सभी से बात की है, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं की गई. सांसद ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर यही स्थिति रही तो बदहाल सड़क को लेकर आंदोलन को बाध्य होंगे.

सरकार को अविलंब ध्यान देने की जरूरत
यह सड़क अत्यंत व्यस्त है, लेकिन वर्तमान स्थिति काफी बदतर हो चुकी है. सांसद आंदोलन की बात करने लगे हैं. ऐसे में अब राज्य सरकार को इस पर गंभीर पहल करनी चाहिए और इस तकलीफ का समाधान जल्द से जल्द निकालने की जरूरत है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.