दुमकाः जिलावासियों को जल्द नई रेलवे लाइन मिलने जा रही है. दुमका-जामताड़ा रेल लाइन के सर्वे के लिए रेल अधिकारियों ने की सांसद से मुलाकात की है. अक्टूबर तक सर्वे का काम पूरा हो जाएगा. इसकी जानकारी रेलवे के अधिकारियों ने दी है.
इसे भी पढ़ें- दुमका: सांसद ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को सौंपी मांगों की फेहरिस्त, आधारभूत संरचनाओं के विकास की भी की मांग
दुमका सांसद सुनील सोरेन के तरबंधा गांव स्थित आवास पर ईस्टर्न रेलवे के असिस्टेंट चीफ इंजीनियर अमित कुमार अपने अन्य अधिकारियों के साथ मुलाकात की. उन्होंने सांसद को जानकारी दी कि दुमका-जामताड़ा नई रेल लाइन का सर्वे हो रहा है. यह रेल लाइन दुमका-मसालिया-कुंडहित-नाला होते हुए जामताड़ा तक बिछाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- ईस्टर्न रेलवे महाप्रबंधक से मिले सांसद सुनील सोरेन, क्षेत्र के लिए रखी ये मांग
सांसद सुनील सोरेन ने जतायी खुशी
इस नई रेल लाइन के सर्वे को लेकर सांसद सुनील सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्रालय को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा है कि निश्चित रूप से दुमका से मसालिया, कुंडहित, नाला होते हुए जामताड़ा तक का यह रेल मार्ग क्षेत्र के विकास की नई गाथा लिखेगा, काफी लोगों को इससे सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द इस मार्ग पर लोग ट्रेन से सफर करें.