दुमका: विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल फौजदारी दरबार बाबा बासुकीनाथ धाम में महाशिवरात्रि की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है, अब बस बाबा के धूमधाम से होने वाले विवाह की शुभ घड़ी का इंतजार किया जा रहा है.
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव बारात की आकर्षक झांकियां निकाली जाएगी. वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार शिव पार्वती विवाह के अवसर पर भोले भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की है.
ये भी देखें- बासुकीनाथ मंदिर में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने की पूजा-अर्चना, राज्य को साक्षर बनाने का मांगा आशीर्वाद
साथ ही भीड़ पर सीसीटीवी कैमरे की मदद से नजर रखी जाएगी और ड्रोन कैमरे भी लगाए गए हैं. वहीं, इस वर्ष महाशिवरात्रि महोत्सव में प्राकृतिक फूलों से आकर्षक ढंग से मंदिर परिसर को सजाया जा रहा है, जो भक्तों को एक अलग अहसास प्रदान करेगा.