दुमका: नगर थाना पुलिस ने शहर के सराय रोड में अभिषेक जोशी की किराना दुकान में छापेमारी कर भारी मात्रा में पान मसाला और तंबाकू जब्त की है. जब्त तंबाकू की कीमत करीब दो लाख बताई गई है. पुलिस ने दुकान से 19 बोरी पान मसाला और दस बोरी खैनी बरामद की है.
यह भी पढ़ें: कोरोना तुम जाना...फिर लौट के मत आना
पुलिस को चकमा देकर दुकानदार फरार
पुलिस को देखते ही दुकानदार मौके से भाग निकला. नगर थाना पुलिस ने दुकानदार अभिषेक जोशी के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि प्रतिबंधित पान मसाला का कोरबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.