दुमका: झारखंड के दुमका और बेरमो विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के सुग्गापहाड़ी गांव में ग्रामीणों ने एक स्कॉर्पियो पकड़ा. स्कॉर्पियो में तीर धनुष की मुहर लगी फुटबॉल की जर्सी और कुछ रुपए थे.
ग्रामीणों इस मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्कॉर्पियो जब्त की. साथ ही उसमें बैठे दो लोगों को भी हिरासत में ले लिया है. ग्रामीणों का कहना है कि फुटबॉल जर्सी वोटरों को लुभाने के लिए बांटी जानी थी.
इसे भी पढ़ें:- दुमका में नशे के सौदागरों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 8 किलो गांजा बरामद
क्या कहते हैं जिले के एसपी
दुमका के एसपी अंबर लकड़ा से इस मामले में जब ईटीवी भारत के संवाददाता ने बात की तो उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर स्कॉर्पियो को जब्त किया गया है, पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और दोनों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, अगर वाहन मालिक की संलिप्तता होगी तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.