दुमका: जिले के जरमुंडी प्रखंड में नए प्रखंड विकास पदाधिकारी फुलेश्वर मुर्मू ने पदभार संभाल लिया है. पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन कुमार भगत ने पुष्पगुच्छ देकर किया नए बीडीओ का स्वागत किया.
जरमुंडी के पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन कुमार भगत पूरे क्षेत्र में अपने कामों को लेकर चर्चित थे. साथ ही प्रखंड के सभी कर्मियों में लोकप्रिय भी थे. उनके कार्यकाल में जरमुंडी में काफी विकास हुआ और प्रखंड के सभी कर्मी उससे कभी काफी खुश थे. कुंदन कुमार भगत एक मिलनसार और मृदुभाषी व्यक्ति थे. बुधवार को प्रखंड के सभी कर्मियों ने भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया. साथ ही नए प्रखंड विकास पदाधिकारी फुलेश्वर मुर्मू का स्वागत भी किया गया.
ये भी पढ़ें- जेसीबी चालक और मुंशी पर हत्या का आरोप, गड्ढे में मिट्टी डालने के दौरान दबा था अंकित
राज्यभर के 90 बीडीओ का हुआ है तबादला
झारखंड सरकार ने पिछले सप्ताह राज्य के 90 प्रखंड विकास पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की थी, जिसके बाद सभी को एक सप्ताह में नई जगह योगदान देने का निर्देश दिया था. ग्रामीण विकास विभाग ने राज्यभर में 90 बीडीओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग की थी.
विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार जिस किसी ब्लॉक में किसी बीडीओ की पोस्टिंग नहीं की गई है, वहां सीओ दायित्व संभालेंगे. साथ ही ऐसे बीडीओ जिनका कहीं पदस्थापन नहीं किया गया है, वे ग्रामीण विकास विभाग, रांची में योगदान देंगे. ट्रांसफर किए गये बीडीओ को एक सप्ताह के भीतर नए जगह पर प्रभार ग्रहण करना है.