दुमका: लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी तीन तलाक बिल पास होने के बाद बीजेपी में खुशी की लहर है. बीजेपी इसे अपना जीत मान रही है. इसे लेकर झारखंड की उपराजधानी दुमका के लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
दुमका के लोगों ने इस बिल के पारित होने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये महिला सशक्तिकरण की दिशा में सार्थक पहल है. वहीं, कुछ ने इस बिल की आलोचना भी की.
इसे भी पढ़ें:- दुमकावासियों के लिए खुशखबरी, बहुरेंगे हिजला जलापूर्ति योजना के दिन
आपको बता दें कि तीन तलाक बिल लोकसभा से पास होने के बाद मंगलवार को राज्यसभा से भी पास हो गया है. राज्यसभा में वोटिंग के दौरान तीन तलाक बिल के पक्ष में 99 वोट पड़े, वहीं, विरोध में 84 वोट ही पड़े.