दुमकाः झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख रविवार को दुमका पहुंचे और कांग्रेस भवन में आयोजित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती समारोह में शामिल हुए. उन्होंने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें याद किया. बादल पत्रलेख ने सुभाष चंद्र बोस की आजादी की लड़ाई में दिए योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि नेताजी का नारा था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा. यह नारा आज भी लोगों की जुबान पर है. नेताजी ने देशभक्ति का जज्बा हर भारतीय के दिल में भरा. आज उनकी जयंती पर पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है.
कृषि मंत्री ने कहा कि कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी के नेतृत्व में हमलोग अपनी जमीन तलाशने का प्रयास कर रहे हैं. प्रियंका गांधी ने कृषि कानून के विरुद्ध में जो आंदोलन किया था, उसी का परिणाम है कि केंद्र सरकार को इस कानून को वापस लेना पड़ा. उन्होंने कहा कि आज संगठन को मजबूत किया जा रहा है और ग्रास रूट तक कार्यकर्ता बनाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव का नेतृत्व प्रियंका गांधी कर रही हैं और वहां बेहतर चुनाव परिणाम मिलेंगे.
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि झारखंड के अधिकतर जिलों में बीस सूत्री कमेटी का गठन हो गया. लेकिन अभी तक दुमका में नहीं हो पाया है. 20 सूत्री कमेटी गठन करने में कहीं कोई गतिरोध नहीं है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही बीस सूत्री कमेटी घोषित कर दी जाएगी.