दुमका: पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए साइकिल यात्रा निकाली. इस दौरान उन्होंने लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया. उनका कहना है कि कोरोना से अगर बचना है तो सभी लोग वेक्सीन लें.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में वैक्सीन उत्पादन की तैयारी, सीएम और सांसद ने दिए संकेत
विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि वैक्सीन लेने के बाद 1-2 लोगों की तबीयत कुछ खराब हुई, तो कुछ लोग इससे दूरी बना रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में वैक्सीनेशन का प्रतिशत काफी कम है.
![mla pradeep yadav is awaring people for vaccination on bicycle](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11801514_image.jpg)
कांग्रेस की ओर से वेक्सीन लेने के लिए लोगों को जागरूक करने का कार्यक्रम तैयार किया गया है. इसके लिए उन्हें संथाल परगना प्रमंडल का प्रभारी बनाया गया है. उनका कहना है कि लोगों से यही अपील कर रहा हूं कि आप वैक्सीन जरूर लें. कोरोना महामारी से लड़ने और बचने के लिए ये बहुत जरूरी है.