ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री के सामने ही विधायक भाई ने लोगों से कहा, बीडीओ-CO नहीं सुनते और आप जूता-चप्पल नहीं चला रहे तो अफसोस है - विधायक बसंत सोरेन

दुमका में सोमवार को सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में संथाल परगना के पार्टी पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान स्थानीय विधायक और सीएम हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन ने सूबे के अधिकारियों को निशाने पर लिया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपकी अपनी सरकार है, फिर भी बीडीओ-सीओ आपकी नहीं सुनते हैं और आप चुप रह जाते हैं, यह अफसोस है.

mla basant soren statement about bdo and co in dumka
सीएम हेमंत सोरेन और विधायक बसंत सोरेन
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 7:24 PM IST

Updated : Jan 25, 2021, 7:41 PM IST

दुमकाः जिले में झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से संथाल परगना के पार्टी पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. बैठक का उद्देश्य प्रतिवर्ष 2 फरवरी को आयोजित होने वाले झामुमो के स्थापना दिवस पर को लेकर विचार व्यक्त करना था. इस मौके पर बसंत सोरेन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज आप की सरकार है और अगर आज भी आप यह शिकायत कर रहे हैं कि बीडीओ, सीओ, थानेदार हमारी बात नहीं सुनते तो यह काफी अफसोसजनक है. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन हमेशा यह कहते आए हैं कि बीडीओ, सीओ नहीं सुनते तो उसे जूते से मारो.

'शिकायत दर्ज करा रहे हैं तो यह अफसोसजनक'
दुमका विधायक और सीएम हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन ने कार्यकर्ताओं से कहा कि राज्य में आज हमारी सरकार है, हमने काफी संघर्ष से राज्य पाया और हमारी सरकार होने के बावजूद अगर बीडीओ-सीओ हमारी नहीं सुनता, आप यह शिकायत दर्ज करा रहे हैं तो यह अफसोसजनक है. उन्होंने कहा कि बीडीओ और सीओ के नहीं सुनने के बाद भी जूता-चप्पल नहीं चला पा रहे हैं तो यह अफसोस की बात है.

बीडीओ-CO को लेकर विधायक का बयान

इसे भी पढ़ें- लापरवाहीः रांची में शहीद स्मारक की अब तक नहीं हुई सफाई, सो रहा जिला प्रशासन


'अधिकारियों को मनमानी करने की इजाजत नहीं'

भाई बसंत सोरेन के बीडीओ-सीओ से इस तरह की व्यवहार करने की बात पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनका बचाव किया. इस सवाल के जवाब में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हम लोग आंदोलन की उपज हैं, इस तरह के बैठक में पार्टी कार्यकर्ता अपनी बात आकर रखते हैं. उन्होंने कहा कि अगर ऐसी शिकायत है तो कहीं कोई बात होगी, कुछ भी हो अधिकारियों को मनमानी करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

विधायक भाई के बयान पर सीएम की टिप्पणी

दुमकाः जिले में झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से संथाल परगना के पार्टी पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. बैठक का उद्देश्य प्रतिवर्ष 2 फरवरी को आयोजित होने वाले झामुमो के स्थापना दिवस पर को लेकर विचार व्यक्त करना था. इस मौके पर बसंत सोरेन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज आप की सरकार है और अगर आज भी आप यह शिकायत कर रहे हैं कि बीडीओ, सीओ, थानेदार हमारी बात नहीं सुनते तो यह काफी अफसोसजनक है. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन हमेशा यह कहते आए हैं कि बीडीओ, सीओ नहीं सुनते तो उसे जूते से मारो.

'शिकायत दर्ज करा रहे हैं तो यह अफसोसजनक'
दुमका विधायक और सीएम हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन ने कार्यकर्ताओं से कहा कि राज्य में आज हमारी सरकार है, हमने काफी संघर्ष से राज्य पाया और हमारी सरकार होने के बावजूद अगर बीडीओ-सीओ हमारी नहीं सुनता, आप यह शिकायत दर्ज करा रहे हैं तो यह अफसोसजनक है. उन्होंने कहा कि बीडीओ और सीओ के नहीं सुनने के बाद भी जूता-चप्पल नहीं चला पा रहे हैं तो यह अफसोस की बात है.

बीडीओ-CO को लेकर विधायक का बयान

इसे भी पढ़ें- लापरवाहीः रांची में शहीद स्मारक की अब तक नहीं हुई सफाई, सो रहा जिला प्रशासन


'अधिकारियों को मनमानी करने की इजाजत नहीं'

भाई बसंत सोरेन के बीडीओ-सीओ से इस तरह की व्यवहार करने की बात पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनका बचाव किया. इस सवाल के जवाब में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हम लोग आंदोलन की उपज हैं, इस तरह के बैठक में पार्टी कार्यकर्ता अपनी बात आकर रखते हैं. उन्होंने कहा कि अगर ऐसी शिकायत है तो कहीं कोई बात होगी, कुछ भी हो अधिकारियों को मनमानी करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

विधायक भाई के बयान पर सीएम की टिप्पणी
Last Updated : Jan 25, 2021, 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.