ETV Bharat / state

दुमका में कृषि मंत्री ने दी सौगात, करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

author img

By

Published : May 26, 2023, 12:06 PM IST

Updated : May 26, 2023, 12:18 PM IST

दुमका के बासुकीनाथ में मंत्री बादल पत्रलेख ने करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के पूरे होने पर सबको फायदा पहुंचेगा.

Minister inaugurated and laid foundation stone
Minister inaugurated and laid foundation stone
बादल पत्रलेख, मंत्री

दुमकाः जरमुंडी प्रखंड में कई सड़क सहित करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन हुआ. झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के हाथों यह उद्घाटन और शिलान्यास हुआ. इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास ही हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि बासुकीनाथ में रिंग रोड बन जाने पर लोगों को और श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी और मेला क्षेत्र का विस्तार भी होगा.

ये भी पढ़ेंः Dumka News: बरसों बाद श्रद्धालुओं को हुआ पाताल महादेव का दर्शन, जलार्पण के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़

बता दें कि कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बासुकीनाथ धाम मंदिर के चारों ओर बनने वाले रिंग रोड एवं हैलीपैड पहुंच पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. मंत्री ने बताया कि बासुकीनाथ मेला क्षेत्र को विस्तार देते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर इस रिंग रोड का निर्माण कराया जा रहा है. रिंग रोड के बन जाने से लाखों की संख्या में बासुकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को विभिन्न मार्गों से बासुकीनाथ मंदिर प्रवेश कराया जा सकेगा और आये दिन होने वाले सड़क जाम की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी.

जरमुंडी में करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास के बाद कृषि मंत्री ने बासुकीनाथ स्थित पातालेश्वर महादेव के दर्शन भी किए और श्रावणी मेला की तैयारियों का जायजा भी लिया. वहां मौजूद पदाधिकारियों को उन्होंने श्रावणी मेला में व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को जल अर्पण करने किसी तरह की कोई परेशानी ना हो प्रशासन इसका विशेष ध्यान रखे.

उद्घाटन शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबके विकास के उद्देश को लेकर काम कर रहे हैं. हमारी सरकार का लक्ष्य है कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. समारोह में कार्यकर्ता सहित कई गणमान्य लोग और प्रशासन के लोग मौजूद थे.

बादल पत्रलेख, मंत्री

दुमकाः जरमुंडी प्रखंड में कई सड़क सहित करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन हुआ. झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के हाथों यह उद्घाटन और शिलान्यास हुआ. इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास ही हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि बासुकीनाथ में रिंग रोड बन जाने पर लोगों को और श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी और मेला क्षेत्र का विस्तार भी होगा.

ये भी पढ़ेंः Dumka News: बरसों बाद श्रद्धालुओं को हुआ पाताल महादेव का दर्शन, जलार्पण के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़

बता दें कि कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बासुकीनाथ धाम मंदिर के चारों ओर बनने वाले रिंग रोड एवं हैलीपैड पहुंच पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. मंत्री ने बताया कि बासुकीनाथ मेला क्षेत्र को विस्तार देते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर इस रिंग रोड का निर्माण कराया जा रहा है. रिंग रोड के बन जाने से लाखों की संख्या में बासुकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को विभिन्न मार्गों से बासुकीनाथ मंदिर प्रवेश कराया जा सकेगा और आये दिन होने वाले सड़क जाम की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी.

जरमुंडी में करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास के बाद कृषि मंत्री ने बासुकीनाथ स्थित पातालेश्वर महादेव के दर्शन भी किए और श्रावणी मेला की तैयारियों का जायजा भी लिया. वहां मौजूद पदाधिकारियों को उन्होंने श्रावणी मेला में व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को जल अर्पण करने किसी तरह की कोई परेशानी ना हो प्रशासन इसका विशेष ध्यान रखे.

उद्घाटन शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबके विकास के उद्देश को लेकर काम कर रहे हैं. हमारी सरकार का लक्ष्य है कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. समारोह में कार्यकर्ता सहित कई गणमान्य लोग और प्रशासन के लोग मौजूद थे.

Last Updated : May 26, 2023, 12:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.