दुमकाः जिले के जरमुंडी थाना के बसबुटिया गांव निवासी विकास कुमार यादव ने मां दुर्गा के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए एक पोस्ट लिखा और उसे 31 व्हाट्सऐप ग्रुप में पोस्ट कर दिया. पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली तो उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.
जिले के एसपी वाई एस रमेश ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि विकास अपने पोस्ट से धार्मिक भावना को आहत पहुंचाने का काम किया है. इसलिए उसे फौरन गिरफ्तार किया गया है. मामले में जिस मोबाईल फोन का इस्तेमाल किया गया उसे भी बरामद कर लिया गया है. एसपी ने कहा कि जिले के तमाम व्हाट्सएप ग्रुप और अन्य सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है. उन्होंने कहा कि अनैतिक पोस्ट करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे.