दुमका: मकर संक्रांति के अवसर पर फौजदारी दरबार बाबा बासुकीनाथ में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. श्रद्धालु पवित्र शिव गंगा में डुबकी लगाकर बाबा बासुकीनाथ की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. मकर संक्रांति पर बाबा भोलेनाथ को तिल, गुड़, दही, चूड़ा और लड्डू का भोग लगाया गया और उसके बाद लोगों ने मकर संक्रांति पर्व धूमधाम से मनाया.
तिल, दही और गुड़ का खास भोग
मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बुधवार को स्थानीय पंडा पुरोहितों और भक्तों की ओर से भोलेनाथ को तिल, दही और गुड़ का खास भोग लगाया गया. मंदिर के पुजारी सदाशिव पंडा ने कहा कि मकर संक्रांति को भोलेनाथ को निष्ठा पूर्वक पंचामृत से स्नान और पूजन के बाद नए कपड़े अर्पण किए गए.
ये भी पढ़ें-साहिबगंज की लड़की को दलाल ने दिल्ली में बेचा, इस तरह बचाई आबरू
सालों से चली आ रही है परंपरा
इसके बाद बाबा भोलेनाथ, माता पार्वती और माता काली सहित मंदिर परिसर स्थित अन्य सभी देवी-देवताओं को दही, चूड़ा और तिल आदि का भोग लगाया गया. बासुकीनाथ में मकर संक्रांति के अवसर पर मंदिर प्रबंधक पंडा समाज और भक्तों की ओर से तिल, गुड़ और दही का भोग लगाने की सालों से परंपरा चली आ रही है.