दुमका: कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. इससे बचने के लिए कई सुरक्षा मापदंड निर्धारित है. लोगों को मदद पहुंचाने और उनकी सुरक्षा के लिए लगातार कोरोना की लड़ाई में वॉरियर्स अपनी भूमिका निभा रहे हैं. दुमका कि जिला उपायुक्त भी परिवार के साथ-साथ अपनी ड्यूटी भी जिम्मेदारी से निभा रही हैं.
ईटीवी से बातचीत के दौरान उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि कोरोना के इस जंग में सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं, लेकिन इन दिनों कामकाजी महिलाओं की रिस्पॉन्सबिलिटी ज्यादा बढ़ गई है, उन्हें अपने कामकाज के साथ कई और भूमिकाएं निभानी पड़ रही है, क्योंकि उन्हें मां, पत्नी के अलवा भी कई रिश्तों का ख्याल रखना पड़ता है और सभी के साथ न्याय करना है. उपायुक्त ने कहा कि महिला प्रशासनिक अधिकारी की जिम्मेदारी और कठिन हो जाती है, क्योंकि उनके उपर पूरे जिले का भी भार होता है.
दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी 2011 की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी हैं और वो कर्नाटक के मेंगलोर की रहने वाली है. राजेश्वरी के पति सूरज महाराष्ट्र के ठाणे के निवासी हैं और एक व्यवसायी हैं. उनका एक पांच वर्षीय बेटा रुद्र भी है.
जब ईटीवी भारत के संवाददाता ने उनसे जानने का प्रयास किया कि किस तरह अपने प्रशासनिक कामकाज और परिवार के बीच तालमेल बैठाती हैं, तो उन्होंने बताया कि इसमें परिवार का सपोर्ट सबसे जरूरी है, खासतौर पर अगर घर की महिला नौकरी पेशा में है तो वह बेहतर काम तब कर सकती है, जब उसका परिवार उसे सपोर्ट करे. राजेश्वरी बी कहती है कि मैं इस मामले में खुशनसीब हूं कि मुझे मेरे पति सहित पूरे परिवार का सहयोग मिल रहा है, परिवार वाले इस बात को बखूबी समझते हैं कि इनका कार्यक्षेत्र काफी बड़ा और ज्यादा जिम्मेदारी वाला है, इसलिए हमलोग जितना इनको साथ देंगे यह बेहतर परफॉर्मेंस कर सकती है.
इसे भी पढे़ं:- DC ने किया दुमका मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण, जल्द की जाएगी कोविड 19 के जांच की व्यवस्था
लॉकडाउन में बाहर से आने के बाद नन्हे बेटे से भी बनाती है डिस्टेंस
वर्तमान में कोरोला संक्रमण का खतरा काफी है. इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग सहित कई सुरक्षा मापदंडों को अपनाना पड़ रहा है. राजेश्वरी बी कहती हैं कि जब मैं बाहर से काम कर घर लौटती हूं तो 5 साल का नन्हा मेरा बेटा रूद्र दौड़ कर मुझसे लिपटना चाहता है, वह चाहता है कि मम्मी मुझे प्यार करे, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर पाती हूं, पहले स्नान कर कपड़े चेंज करना जरूरी है, ताकि बाहर का संक्रमण घर ना आ जाए. वह कहती है बहुत मुश्किल से बेटे को समझाना पड़ता है कि कोरोना वायरस का खतरा बना हुआ है आप मुझसे दूर रहो. वह बताती हैं कि बेटा भी अब समझने लगा है कि मम्मी बाहर से आई है तो अभी मुझे अपने पास नहीं बुला सकती. राजेश्वरी बी ट्वीटर पर भी काफी एक्टिव रहती है. कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने पति और बेटे का हेयर कटिंग करने का फोटो भी शेयर किया था, जो काफी वायरस हो रहा है.