ETV Bharat / state

महिला उद्यमियों से मिली जामा विधायक सीता सोरेन, कहा- बढ़-चढ़कर करें मतदान - जामा में मतदान की अपील

जामा विधायक सीता सोरेन ने लगला गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान वे आशा किरण सेवा ट्रस्ट के बैनर तले पापड़ उद्यमी महिलाओं से मिली और ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिलाओं से मतदान करने की अपील की.

Jama MLA Sita Soren ran public relations campaign
पापड़ उद्यमी महिलाओं से मिली जामा विधायक
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 9:45 AM IST

दुमका: जामा प्रखंड के लगला गांव में जनसंपर्क अभियान के दौरान जामा विधायक सीता सोरेन आशा किरण सेवा ट्रस्ट के बैनर तले पापड़ उद्यमी महिलाओं से मिली और उनके कामकाज को देखा.

देखें पूरी खबर

इस दौरान विधायक सीता सोरेन ने महिलाओं से कहा कि काफी संख्या में वो मतदान केंद्र जाएं और मतदान करें, साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाओं की संख्या मतदान केंद्र पर पुरुषों से कम नहीं होनी चाहिए. इस दौरान ट्रस्ट की महिलाओं ने सीता सोरेन को माला पहनाकर और गुलदस्ता भेंट कर कर सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें-नक्सली हमलों की गिनती भूल गए CM रघुवर दास ,13 जवानों की शहादत भी नहीं है याद

इस मौके पर संस्था के प्रमुख, झामुमो के सत्तार खां, निर्मल बेसरा, रामू मंडल, बोदीलाल मरांडी, सुनील कुमार गंधर्व, प्रदीप मंडल, पूरण मंडल, प्रेमनाथ कुंवर और मीरा देवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.

दुमका: जामा प्रखंड के लगला गांव में जनसंपर्क अभियान के दौरान जामा विधायक सीता सोरेन आशा किरण सेवा ट्रस्ट के बैनर तले पापड़ उद्यमी महिलाओं से मिली और उनके कामकाज को देखा.

देखें पूरी खबर

इस दौरान विधायक सीता सोरेन ने महिलाओं से कहा कि काफी संख्या में वो मतदान केंद्र जाएं और मतदान करें, साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाओं की संख्या मतदान केंद्र पर पुरुषों से कम नहीं होनी चाहिए. इस दौरान ट्रस्ट की महिलाओं ने सीता सोरेन को माला पहनाकर और गुलदस्ता भेंट कर कर सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें-नक्सली हमलों की गिनती भूल गए CM रघुवर दास ,13 जवानों की शहादत भी नहीं है याद

इस मौके पर संस्था के प्रमुख, झामुमो के सत्तार खां, निर्मल बेसरा, रामू मंडल, बोदीलाल मरांडी, सुनील कुमार गंधर्व, प्रदीप मंडल, पूरण मंडल, प्रेमनाथ कुंवर और मीरा देवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.

Intro: : जामा प्रखंड के अंतर्गत लगला पंचायत के लगला गांव में बुधवार जन संपर्क अभियान के दौरान जामा विधायक सीता सोरेन आशा किरण सेवा ट्रस्ट के बेनर तले पापड़ उद्यमी महिलाओं मिल कर उनके काम काज को देखा और सभी को इस बार
मतदान केंद्र जा कर मतदान करने की अपील किया। कहा कि महिलाओं का वोट पुरुषों से कम नही होनी चाहिए। इस दौरान ट्रस्ट की महिलाओं ने सीता सोरेन को माला पहना कर एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया ।
Body: जामा विधायक सीता सोरेन आशा किरण सेवा ट्रस्ट के बेनर तले पापड़ उद्यमी महिलाओं मिल कर उनके काम काज को देखा और सभी को इस बार
मतदान केंद्र जा कर मतदान करने की अपील किया। कहा कि महिलाओं का वोट पुरुषों से कम नही होनी चाहिए। इस दौरान ट्रस्ट की महिलाओं ने सीता सोरेन को माला पहना कर एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया ।
Conclusion:
मतदान केंद्र जा कर मतदान करने की अपील किया। कहा कि महिलाओं का वोट पुरुषों से कम नही होनी चाहिए। इस दौरान ट्रस्ट की महिलाओं ने सीता सोरेन को माला पहना कर एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया ।
इस मौके पर संस्था के नगमा झामुमो के सत्तार खां, निर्मल बेसरा, रामु मंडल, बोदिलाल मराण्डी, सुनील कुमार गन्धर्व, प्रदीप मंडल पूरण मंडल प्रेमनाथ कुंवर मीरा देवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.