दुमका: कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिले के केंद्रीय कारा में एक आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है, ताकि बंदी की जांच की जा सकें.
कोर्ट के आदेश पर जब इस कारा में नये बंदियों को भेजा जाता है तो पहले उसे आईसोलेशन वार्ड में भेज कर उसकी जांच की जा रही है. उसके बाद ही उसे सामान्य वार्ड में भेजा जाता है.
ये भी पढ़ें-झारखंड हाई कोर्ट में विधायक ढुल्लू महतो ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की, गिरफ्तारी वारंट खारिज करने की मांग
इस संबंध में दुमका एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर दुमका सेंट्रल जेल में आईसोलेशन वार्ड का निर्माण कराया गया है. इसमें सभी नये बंदियों की जांच हो रही है.