दुमका: जामा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में गुरुवार प्रखंड विकास पदाधिकारी शिद्धार्थ शंकर यादव ने सभी विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की. बैठक में मनरेगा,14वें वित्त आयोग ,प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित शौचालय निर्माण योजना के बारे में पंचायत वार अद्यतन स्थिति के बारे में समीक्षा कर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. बैठक में कहा गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण कार्य एवं मनरेगा से जुड़े कार्य को समय व लक्ष्य के अनुरूप पूरा करें.
उन्होंने सभी मनरेगा कर्मी, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं स्वयं सेवक से कार्य में प्रगति लाने के लिए यथासंभव कार्य करने का निर्देश दिए और कहा कि जो भी सहयोग चाहिए अपनी बात रखें एवं अपना मोबाइल फोन कार्यावधि में बंद नही रखें, जो भी योजना अपूर्ण हैं उसे जल्द पूरा करें.
यह भी पढ़ेंः सरकारी सहायता पर आदिवासी छात्रों को मिलेगा विदेशों में पढ़ने का मौका, नई योजना की हो रही तैयारी
इस मौके पर अंचलाधिकारी सुनील कुमार, बीसीओ सखीचंद्र दास ,समन्वयक विकास मिश्रा दिनेश कुमार गुप्ता, एलईओ नमिता सोरेन, गौतम मिश्रा, प्रानमोहन मुर्मू, अरुण कुमार यादव, उज्ज्वल मिश्रा, मुखिया परमेश्वर हेम्ब्रम, हेमलाल सोरेन, रानी सोरेन, बिंदिया पुजहर, सविता किस्कु आदि मौजूद थे.