ETV Bharat / state

दुमका में ईटीवी भारत की खबर का असर, तोड़ा गया केंवटपाड़ा प्राथमिक विद्यालय का जर्जर भवन

दुमका में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. जिले के केंवटपाड़ा प्राथमिक विद्यालय का पुराना भवन जर्जर हो गया था. भवन के गिरने से कोई बड़ा हादसा हो सकता था. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद जिला प्रशासन नें संज्ञान लिया है.

inpact-of-etv-bharat-in-dumka
ईटीवी भारत की खबर का असर
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 9:28 PM IST

दुमका: ईटीवी भारत हमेशा जन सरोकार से जुड़े मुद्दे को सामने लाता रहा है. दुमका के सदर प्रखंड स्थित केंवटपाड़ा प्राथमिक विद्यालय का पुराना भवन जर्जर हो गया था. यह भवन कभी भी किसी बड़े हादसे का वजह बन सकता था, क्योंकि इस पुराने स्कूल भवन के बगल में नया भवन बन गया है, जिसमें बच्चे हमेशा पढ़ते और खेलते हैं, साथ ही अगल-बगल रिहायशी इलाका है. अगर यह भवन गिरता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. इस मामले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद प्रशासन ने संज्ञान लिया है.

देखें पूरी खबर
तोड़ा जा रहा है जर्जर भवनईटीवी भारत पर खबर प्रकाशित होने के बाद जर्जर विद्यालय भवन को तोड़कर हटाया जा रहा है. पुराने भवन के गिरने की संभावना से ग्रामीण डरे सहमे रहते थे. उन्हें लगता था कि पता नहीं कब कोई अनहोनी हो जाए, क्योंकि बीच - बीच में इसका कोई न कोई हिस्सा टूटकर गिरते रहता था, लेकिन अब जब इसे तोड़ा जा रहा है तो गांव वाले काफी खुश हैं.


इसे भी पढ़ें: बोर्ड परीक्षा को लेकर सवालों का खाका तैयार, पूछे जाएंगे 40 फीसदी ऑब्जेक्टिव प्रश्न


गांव वालों ने ईटीवी भारत को दिया धन्यवाद
जर्जर भवन के हटाए जाने पर ग्रामीणों के साथ-साथ विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संगीता देवी ने इसका श्रेय ईटीवी भारत को दिया है. उन्होंने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया है.

दुमका: ईटीवी भारत हमेशा जन सरोकार से जुड़े मुद्दे को सामने लाता रहा है. दुमका के सदर प्रखंड स्थित केंवटपाड़ा प्राथमिक विद्यालय का पुराना भवन जर्जर हो गया था. यह भवन कभी भी किसी बड़े हादसे का वजह बन सकता था, क्योंकि इस पुराने स्कूल भवन के बगल में नया भवन बन गया है, जिसमें बच्चे हमेशा पढ़ते और खेलते हैं, साथ ही अगल-बगल रिहायशी इलाका है. अगर यह भवन गिरता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. इस मामले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद प्रशासन ने संज्ञान लिया है.

देखें पूरी खबर
तोड़ा जा रहा है जर्जर भवनईटीवी भारत पर खबर प्रकाशित होने के बाद जर्जर विद्यालय भवन को तोड़कर हटाया जा रहा है. पुराने भवन के गिरने की संभावना से ग्रामीण डरे सहमे रहते थे. उन्हें लगता था कि पता नहीं कब कोई अनहोनी हो जाए, क्योंकि बीच - बीच में इसका कोई न कोई हिस्सा टूटकर गिरते रहता था, लेकिन अब जब इसे तोड़ा जा रहा है तो गांव वाले काफी खुश हैं.


इसे भी पढ़ें: बोर्ड परीक्षा को लेकर सवालों का खाका तैयार, पूछे जाएंगे 40 फीसदी ऑब्जेक्टिव प्रश्न


गांव वालों ने ईटीवी भारत को दिया धन्यवाद
जर्जर भवन के हटाए जाने पर ग्रामीणों के साथ-साथ विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संगीता देवी ने इसका श्रेय ईटीवी भारत को दिया है. उन्होंने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.