दुमका: ईटीवी भारत हमेशा जन सरोकार से जुड़े मुद्दे को सामने लाता रहा है. दुमका के सदर प्रखंड स्थित केंवटपाड़ा प्राथमिक विद्यालय का पुराना भवन जर्जर हो गया था. यह भवन कभी भी किसी बड़े हादसे का वजह बन सकता था, क्योंकि इस पुराने स्कूल भवन के बगल में नया भवन बन गया है, जिसमें बच्चे हमेशा पढ़ते और खेलते हैं, साथ ही अगल-बगल रिहायशी इलाका है. अगर यह भवन गिरता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. इस मामले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद प्रशासन ने संज्ञान लिया है.
इसे भी पढ़ें: बोर्ड परीक्षा को लेकर सवालों का खाका तैयार, पूछे जाएंगे 40 फीसदी ऑब्जेक्टिव प्रश्न
गांव वालों ने ईटीवी भारत को दिया धन्यवाद
जर्जर भवन के हटाए जाने पर ग्रामीणों के साथ-साथ विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संगीता देवी ने इसका श्रेय ईटीवी भारत को दिया है. उन्होंने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया है.