दुमका: झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी सरगर्मी दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. दो चरण की वोटिंग समाप्त होने के बाद तीसरे चरण की 17 सीटों के लिए 12 दिसंबर को वोट डाले जाने हैं. ऐसे में बुधवार को जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने बीजेपी को एनआरसी और राम मंदिर के मुद्दे पर घेरा है.
जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन बुधवार को दुमका के खिजुरिया गांव स्थित अपने आवास पर एक प्रेसवार्ता का आयोजन कर रघुवर सरकार और बीजेपी की जमकर आलोचना किया है. उन्होंने रघुवर सरकार को जनता के हित में काम करने के मामले में फेल बताया है. वहीं, केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार सामान्य वस्तुओं पर जीएसटी स्लैब बढ़ाने की तैयारी कर रही है, जबकि कॉरपोरेट टैक्स को घटाया जा रहा है.
रघुवर सरकार विकास के मामले में फेल रही
हेमंत सोरेन ने रघुवर दास पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने विकास के जो भी काम किए वह धरातल पर नहीं दिख रही है. वहीं, उन्होंने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि केंद्र सरकार जीएसटी की दर बढ़ाने की तैयारी में है. जिसका सीधा असर गरीबों पर होने वाला है. उन्होंने कहा कि इस तरह से मोदी सरकार कॉरपोरेट टैक्स को घटाकर अमीरों को मदद पहुंचा रही है.
BJP का पूरा कुनबा डिजिटल डकैत बन चुका है
हेमंत सोरेन ने एक ओर जहां रघुवर दास को केंद्र सरकार लठैत बताया है, वहीं, दूसरी ओर उन्होंने बीजेपी को डिजिटल तरीके से लूट करने वाली पार्टी कहा. उन्होंने कहा कि बीजेपी का पूरा कुनबा एक डिजिटल डकैत की तरह काम कर रही है और देश को लूटने में लगी है.
इसे भी देखें- बहन की शादी के लिए लाखों का लिया था कर्ज, अब चुकाने के लिए किडनी बेचने पहुंचा रिम्स
बेरोजगारी-महंगाई की जगह BJP ने राम मंदिर को बनाया मुद्दा
केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि आज देश में लोग बेरोजगारी और महंगाई से जुझ रहे हैं. लेकिन बीजेपी आम जनता को राम मंदिर जैसे मुद्दों में उलझा कर रखी हुई है. झारखंड में गरीबों का जीना मुश्किल हो गया है, महंगाई बढ़ती जा रही है, बेरोजगारी चरम पर है लेकिन बीजेपी आज झारखंड के चुनाव में एनआरसी, राम मंदिर और पटेल की मूर्ति को अपना चुनावी मुद्दा बना रखी है.