दुमकाः कोरोना वैक्सीन को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारियां कर ली है. इसे लेकर जिला स्तर पर एक टास्क फोर्स टीम का गठन किया गया है. वैक्सीन को लेकर कई बैठक की गई. इसके साथ ही साथ कई अन्य एक्सरसाइज भी किए गए.
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बताया कि कोरोना वैक्सीन को लेकर पर्याप्त तैयारी की गई है. हमारे पास आठ लाख वैक्सीन रखने की क्षमता है. इसके स्टोरेज के लिए सभी जरूरतों और सारी कमियों को भी स्वास्थ विभाग के विशेषज्ञों से दूर कर लिया गया है. डीसी ने बताया कि सबसे पहले साढ़े चार हजार स्वास्थ्य कर्मियों को यह टीके दिए जाएंगे. उसके बाद कोरोना की रोकथाम में फ्रंटलाइन में काम कर रहे लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. फिर क्रमबद्ध तरीके से पुलिसकर्मी, बीमार और बुजुर्ग को दिया जाना है.
इसे भी पढ़ें- हेमंत सरकार राज्य में लॉ एंड ऑर्डर बहाल करने में फेल, किशोरगंज की घटना में पुलिस पदाधिकारी जिम्मेदार: बाबूलाल मरांडी
स्वास्थ्यकर्मियों ने प्रशासन की योजना पर जताई खुशी
सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगेगी. इस प्लानिंग से स्वास्थ्यकर्मियों में काफी खुशी देखी जा रही है. एएनएम संघ की अध्यक्ष विनीता कुमारी ने सरकार के इस फैसले पर खुशी जताते हुए कहा कि हम लोगों को संक्रमित होने का ज्यादा खतरा रहता है. इसलिए यह पहल स्वागत योग्य है. उन्होंने कहा कि हम लोग जीजान से इस महामारी को दूर करने की रोकथाम में लगे हुए हैं और अपना 100 प्रतिशत योगदान दे रहे हैं.