दुमका: जिले में जरमुंडी प्रखंड के स्वास्थ्य सहायकों ने अपनी मांग को लेकर हंगामा किया. उन्होंने देवघर-दुमका मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, जिससे गाड़ियों की लाइन लग गई. सड़क जाम होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
अपनी मांगों को लेकर जरमुंडी प्रखंड के स्वास्थ्य सहियाओं ने सड़क जाम कर दिया. स्वास्थ्य सहिया बंध्याकरण के लिए महिलाओं को बुलाकर डॉक्टर के ओर से ऑपरेशन नहीं करने से नाराज हैं. नाराज स्वास्थ्य सहियाओं ने सीएचडी में ताला जड़ दिया. मामले की जानकारी मिलते ही जरमुंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर साहियाओं को समझाया, जिसके बाद जाम खत्म हुआ.