दुमका: झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने दुमका स्थित सिदो मुर्मू विश्वविद्यालय पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने शहीद सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस विश्वविद्यालय की कुलपति सोना झरिया मिंज ने उन्हें उनका स्वागत किया और प्रतीक चिन्ह भेंट किया.
इसे भी पढ़ें- झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस पहुंचे दुमका, स्वतंत्रता दिवस पर फहराएंगे तिरंगा
राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि छात्रों को दक्ष और निपुण बनाया जाना चाहिए . राज्यपाल रमेश बैस ने अपने संबोधन में सबसे पहले सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने विश्वविद्यालय प्रबंधन (university management) को कहा कि आप अपने छात्र-छात्राओं को दक्ष और निपुण बनाएं, जिससे उन्हें रोजगार प्राप्त करने में आसानी हो.
वे जहां भी जाएं, अपना नाम कमाएं और अपने विश्वविद्यालय, राज्य और देश का नाम बढ़ाएं. उन्होंने कहा कि हमारा दायित्व होगा कि यहां शिक्षा का एक ऐसा माहौल तैयार हो, जिससे दूसरे राज्य के विद्यार्थी भी यहां का नामांकन कराएं.
इसे भी पढ़ें- कड़ी सुरक्षा के बीच ट्रेन से दुमका रवाना हुए राज्यपाल रमेश बैस, उपराजधानी में करेंगे झंडोत्तोलन
खिलाड़ियों की प्रतिभा तराशने का लक्ष्य
अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि संथाल परगना में निशानेबाजी और फुटबॉल की असीम संभावना है. विश्वविद्यालय ऐसे खिलाड़ियों की प्रतिभा तराशने का काम करें. साथ ही से सभी छात्र-छात्राओं को अनुशासित होना काफी आवश्यक है. अनुशासन से ही वे जीवन में सफल होंगे. राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय में सबसे जरूरी है कि यहां का सत्र नियमित हो, ताकि जो भी स्टूडेंट्स यहां पढ़ने आए हैं वे समय पर पढ़ाई पूरी कर अपनी अपने जीवन में आगे बढ़े.