ETV Bharat / state

गांजा तस्कर ने पुलिसकर्मी की चबा डाली उंगली, दूसरे पर कर दिया जानलेवा हमला - दुमका न्यूज

दुमका में गांजा तस्कर ने जांच से बचने के लिए पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला कर दिया. उसने अपनी दांत से एक कांस्टेबल की उंगली चबा डाली और दूसरे कांस्टेबल को घायल कर वर्दी फाड़ दी.

Ganja smuggler attacked policemen in Dumka, chewed finger
पुलिस की गिरफ्त में गांजा तस्कर
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 7:19 PM IST

दुमका: झारखंड-पश्चिम बंगाल की सीमा पर दुमका जिला के महेशखाला बॉर्डर चेक पोस्ट पर पुलिस ने जब एक गांजा तस्कर को जांच के लिए रोका तो वह उग्र हो गया. उसने पंकज किस्कू नामक एक कांस्टेबल का अंगूठा दांत से चबा लिया तो दूसरे कॉन्स्टेबल विश्वनाथ दुलई पर लात-घूंसे की बौछार कर दी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. इतना ही नहीं गांजा तस्कर ने कांस्टेबल की वर्दी भी फाड़ दी. काफी मशक्कत से वह पकड़ में आया. उसकी बाइक से गांजा का एक पैकेट बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें- पाकुड़ पुलिस ने स्टेशन के समीप की छापेमारी, अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला: दुमका और पश्चिम बंगाल बीरभूम जिला के सीमा पर स्थित महेशखाला बॉर्डर चेक पोस्ट पर बीती देर रात झारखंड पुलिस के कुछ जवान तैनात थे. इसी बीच दुमका के रानीश्वर प्रखंड की ओर से बीरभूम की ओर जा रहे एक बाइक सवार को पुलिस ने जांच के लिए रोका. बाइक सवार युवक अपनी बाइक रोक अचानक पुलिसकर्मियों पर टूट पड़ा. सबसे पहले उसने ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल विश्वनाथ दुलाई के चेहरे पर घूसों से प्रहार करना शुरू कर दिया और उसकी वर्दी फाड़ दी.

जब दूसरा कॉन्स्टेबल अनूप बाउरी ने उसे रोकना चाहा तो उसके बाये हाथ के अंगूठे को चबा डाला. अचानक इस हमले से और जो दो पुलिसकर्मी थे वे भी दौड़े आए लेकिन तब तक वह युवक बाइक छोड़ भागने लगा. सभी पुलिसवाले उसके पीछे दौड़े और किसी तरह वह पकड़ में आया. पुलिस गिरफ्त में आये युवक ने अपना नाम भोला यादव बताया. जो दुमका के रानीश्वर थाना क्षेत्र के नौरंगी गांव का रहने वाला था. जब उसकी बाइक JH04A - 0487 की जांच हुई तो उसके डिक्की से गांजा का एक पैकेट निकला. इधर दोनों घायल पुलिसकर्मियों का इलाज रानीश्वर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया है.

ASI ने दर्ज कराया मामला: मौके पर तैनात एएसआई हरेंद्र मरांडी ने इस बाबत रानीश्वर थाना में एक मामला दर्ज कराया है. जिसमें उसने सारी घटनाओं का जिक्र करते हुए लिखा है कि पकड़ा गया युवक भोला यादव काफी आक्रमक था और बेरहमी से पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला किया. उसके वर्दी फाड़ डाले. सरकारी काम में बाधा पहुंचाई. इसके साथ ही उसके पास से गांजा का पैकेट भी बरामद हुआ. उनके आवेदन पर रानीश्वर थाना में धारा 341, 323, 307, 333, 353 के साथ 20/20 (A) एनडीपीएस एक्ट 1985 में गांजा रखने से संबंधित केस दर्ज हुआ.

भोला यादव को भेजा गया जेल: गांजा रखने और पुलिसकर्मियों पर हमला करने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में भोला यादव को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

दुमका: झारखंड-पश्चिम बंगाल की सीमा पर दुमका जिला के महेशखाला बॉर्डर चेक पोस्ट पर पुलिस ने जब एक गांजा तस्कर को जांच के लिए रोका तो वह उग्र हो गया. उसने पंकज किस्कू नामक एक कांस्टेबल का अंगूठा दांत से चबा लिया तो दूसरे कॉन्स्टेबल विश्वनाथ दुलई पर लात-घूंसे की बौछार कर दी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. इतना ही नहीं गांजा तस्कर ने कांस्टेबल की वर्दी भी फाड़ दी. काफी मशक्कत से वह पकड़ में आया. उसकी बाइक से गांजा का एक पैकेट बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें- पाकुड़ पुलिस ने स्टेशन के समीप की छापेमारी, अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला: दुमका और पश्चिम बंगाल बीरभूम जिला के सीमा पर स्थित महेशखाला बॉर्डर चेक पोस्ट पर बीती देर रात झारखंड पुलिस के कुछ जवान तैनात थे. इसी बीच दुमका के रानीश्वर प्रखंड की ओर से बीरभूम की ओर जा रहे एक बाइक सवार को पुलिस ने जांच के लिए रोका. बाइक सवार युवक अपनी बाइक रोक अचानक पुलिसकर्मियों पर टूट पड़ा. सबसे पहले उसने ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल विश्वनाथ दुलाई के चेहरे पर घूसों से प्रहार करना शुरू कर दिया और उसकी वर्दी फाड़ दी.

जब दूसरा कॉन्स्टेबल अनूप बाउरी ने उसे रोकना चाहा तो उसके बाये हाथ के अंगूठे को चबा डाला. अचानक इस हमले से और जो दो पुलिसकर्मी थे वे भी दौड़े आए लेकिन तब तक वह युवक बाइक छोड़ भागने लगा. सभी पुलिसवाले उसके पीछे दौड़े और किसी तरह वह पकड़ में आया. पुलिस गिरफ्त में आये युवक ने अपना नाम भोला यादव बताया. जो दुमका के रानीश्वर थाना क्षेत्र के नौरंगी गांव का रहने वाला था. जब उसकी बाइक JH04A - 0487 की जांच हुई तो उसके डिक्की से गांजा का एक पैकेट निकला. इधर दोनों घायल पुलिसकर्मियों का इलाज रानीश्वर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया है.

ASI ने दर्ज कराया मामला: मौके पर तैनात एएसआई हरेंद्र मरांडी ने इस बाबत रानीश्वर थाना में एक मामला दर्ज कराया है. जिसमें उसने सारी घटनाओं का जिक्र करते हुए लिखा है कि पकड़ा गया युवक भोला यादव काफी आक्रमक था और बेरहमी से पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला किया. उसके वर्दी फाड़ डाले. सरकारी काम में बाधा पहुंचाई. इसके साथ ही उसके पास से गांजा का पैकेट भी बरामद हुआ. उनके आवेदन पर रानीश्वर थाना में धारा 341, 323, 307, 333, 353 के साथ 20/20 (A) एनडीपीएस एक्ट 1985 में गांजा रखने से संबंधित केस दर्ज हुआ.

भोला यादव को भेजा गया जेल: गांजा रखने और पुलिसकर्मियों पर हमला करने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में भोला यादव को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.