दुमका: झारखंड की उपराजधानी दुमका के लिए आज गुरुवार का दिन काफी खराब बीता है. अब तक अलग-अलग घटनाओं में पांच की मौत हो गई है. इसमें अलग अलग थाना क्षेत्र में दो युवती समेत तीन ने आत्महत्या की है. वहीं एक 05 वर्षीय बालक की ऑटो पलटने से मौत हो गई, जबकि ट्रेन की चपेट में एक युवक आ गया और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: Dumka News: रेलवे पटरी पर मिली लड़की की लाश, पुलिस ने बरामद किया सुसाइड नोट
दो युवती समेत तीन ने की आत्महत्या: दुमका में अलग-अलग घटनाओं में दो युवती समेत तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली है. इसमें पहली घटना शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सिमलुति गांव का है. जहां प्रेमी द्वारा धोखा दिए जाने पर मेरीला सोरेन नामक नौवीं की छात्रा ने जान दे दी.
वहीं दूसरी घटना हंसडीहा थाना क्षेत्र की है. यहां पिता के द्वारा डांटे जाने पर 19 वर्षीया फूल कुमारी ने आत्महत्या कर ली. यह घटना थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार, वृंदावन गांव के रामचंद्र साह और उनकी पुत्री फूलकुमारी में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. इसी को लेकर वह घर छोड़कर निकल गई. बाद में जब फूल कुमारी के भाई पंकज कुमार और मनीष कुमार घर आए तो पिता ने सारी जानकारी दी. दोनों भाइयों ने काफी खोजबीन की. जिसमें फूल कुमारी का शव गांव के बाहर निर्जन स्थान में बने एक कुएं में मिला.
37 वर्षीय पंकज महतो ने घर में की आत्महत्या: वहीं आत्महत्या की तीसरी घटना दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र के दौंदिया गांव की है, जहां 37 वर्षीय बसंत महतो ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. जामा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
रेल पटरी पर मिला युवक का शव: जिले के दुमका - हंसडीहा रेल मार्ग पर लक्ष्मीपुर गांव के पास आज एक व्यक्ति का शव मिला है, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने हंसडीहा थाना को दी. मृतक की उम्र लगभग 25 वर्ष है. डेड बॉडी देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी मौत ट्रेन की चपेट में आकर हुई है. मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है.
ऑटो पलटने से पांच वर्षीय बालक की मौत: वहीं रामगढ़ थाना क्षेत्र के कुशमाहा गांव के पास अनियंत्रित ऑटो के पलटने से उस पर सवार पांच वर्षीय बालक घनश्याम मिर्धा की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं घायल हुई हैं. घायल महिला सुशीला देवी और गोपीमय किस्कू को बेहतर इलाज के लिए नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.