जामा, दुमका: जामा थाना क्षेत्र के मेघुवा गांव में रास्ते को लेकर उत्त्पन्न विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट का मामला दर्ज कराया गया है. जानकारी के अनुसार, मेघुवा गांव के मंटू दास ने थाना में आवेदन दिया है. बताया गया है कि जिया दास ने बुधवार को घर के बाहर बने रास्ते पर घर के छप्पर को बढ़ा दिया था. इसमें बीच बचाव के लिए आए रघु दास, गुड्डू दास को जिया दास, सुनीता देवी, मनोहर दास,मनोहर की पत्नी सुनीता देवी, सोहन दास ने मिलकर मारपीट कर घायल कर दिया.
ये भी पढ़ें: विश्व पर्यावरण दिवस: सीएम हेमंत सोरेन ने लगाया स्वर्णचंपा का पौधा, कहा- पेड़ पौधे झारखंड की पहचान
वहीं, दूसरी ओर जिया दास ने भी अपने गोतिया निर्मल दास, बासुदेव दास, गुड्डू दास, ऊषा देवी, शालीग्राम दास, मंटू दास, रघु दास, और रघु दास की पत्नी पर घर में घुसकर लाठी डंडा और फैट मुक्का से मारपीट करने का आरोप लगाया है. दोनों मामले को लेकर थाना प्रभारी कृष्णा राम ने बताया कि जमीन को लेकर पुराना विवाद है. दोनों पक्षों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है.