ETV Bharat / state

संथाल परगना के किसानों को बीज उपलब्ध कराने की कवायद तेज, छह जिलों को मिलेगा लाभ

संथाल परगना के किसानों को खरीफ फसल का बीज उपलब्ध कराने की पहल झारखंड कृषि विभाग ने तेज कर दी है. किसानों को 15 दिनों के अंदर बीज उपलब्ध करा दिया जाएगा, ताकि किसान समय पर खेती कर सकें.

farmers of santhal parganas will be given seeds of kharif crop in dumka
दुमका कृषि विभाग
author img

By

Published : May 13, 2021, 8:58 AM IST

दुमकाः झारखंड सरकार कृषि विभाग आगामी 15 दिनों के अंदर संथाल परगना के किसानों को खरीफ फसल का बीज उपलब्ध करा देने की कवायद में जुटा है. इसके लिए कुल 14 हजार क्विंटल बीज मंगाया जा रहा. राष्ट्रीय बीज निगम 15-16 मई तक सारे बीज उपलब्ध करा देगा. ये बीज धन, मक्का, मड़ुआ और ज्वार के होंगे.

इसे भी पढ़ें- रामगढ़: खेत में सड़ रही फसल से सब्जी किसान मायूस, हाट बंद होने से दिक्कत


रोहिणी नक्षत्र के प्रवेश से पहले मिलेगा

झारखंड सरकार का कृषि विभाग संथाल परगना के छह जिले दुमका, देवघर, पाकुड़ , साहिबगंज, गोड्डा और जामताड़ा के किसानों को इस बार समय पर बीज उपलब्ध कराने की कवायद में जुट गया है. आमतौर पर इस क्षेत्र के किसान रोहिणी नक्षत्र के प्रवेश के साथ धान का बीज खेतों में डालते हैं. आगामी 24-25 मई को रोहिणी नक्षत्र प्रवेश कर रहा. ऐसे में कृषि विभाग इस तिथि तक बीज उपलब्ध करा देने की योजना बनाई है. किसानों को 50 प्रतिशत अनुदानित मूल्य पर ये बीज उपलब्ध होंगे. राष्ट्रीय बीज निगम को तीन-चार दिनों में सारे बीज उपलब्ध करा देना है.

उन्नत किस्म के बीज होंगे उपलब्ध
किसानों को धान के उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि उनकी पैदावार बेहतर हो. संथाल परगना की जमीन पर ज्यादा उपज देने वाले जो प्रभेद हैं, वही किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है. इसमें एमटीयू 7029, एमटीयू 1010, राजेंद्र मंसूरी, राजेंद्र श्वेता, आईआर-64 , डीआरआरएच-2 और डीआरआरएच-3 प्रभेद के धान बीज किसानों को प्राप्त होंगे. राजेंद्र मंसूरी, राजेंद्र श्वेता, आईआर-64, एमटीयू-7029 जैसे बीज की कीमत 3,550 रुपये प्रति क्विंटल है, जो 50 प्रतिशत अनुदान मतलब किसानों को 1,775 रुपये प्रति क्विंटल पर उपलब्ध होगा.

इसे भी पढ़ें- कोरोना इफेक्टः किसान परेशान, औने-पौने दाम में सब्जी बेचने को मजबूर

संथाल परगना के छह जिलों में बीज आवंटन के आंकड़ों पर एक नजर

जिलाधानमक्कामड़ुआज्वार
दुमका2730100 0000
देवघर3000100 5000
जामताड़ा 2100 100202.50
साहिबगंज2000 0000000
गोड्डा2000 0000000
पाकुड़1900100002.70



उत्तम क्वालिटी के दिए जा रहे बीज
संथाल परगना प्रमंडल के कृषि विभाग के वरीय अधिकारी संयुक्त कृषि निदेशक अजय कुमार सिंह ने बताया कि हमारी योजना किसानों को इसी माह के अंत तक बीज उपलब्ध करा देने की है. उत्तम क्वालिटी के बीज दिए जा रहे हैं, ताकि किसान समय पर खेती करें और अच्छी पैदावार प्राप्त करें. उन्होंने कहा कि यह बीज राष्ट्रीय बीज निगम से मंगाया जा रहा है.

दुमकाः झारखंड सरकार कृषि विभाग आगामी 15 दिनों के अंदर संथाल परगना के किसानों को खरीफ फसल का बीज उपलब्ध करा देने की कवायद में जुटा है. इसके लिए कुल 14 हजार क्विंटल बीज मंगाया जा रहा. राष्ट्रीय बीज निगम 15-16 मई तक सारे बीज उपलब्ध करा देगा. ये बीज धन, मक्का, मड़ुआ और ज्वार के होंगे.

इसे भी पढ़ें- रामगढ़: खेत में सड़ रही फसल से सब्जी किसान मायूस, हाट बंद होने से दिक्कत


रोहिणी नक्षत्र के प्रवेश से पहले मिलेगा

झारखंड सरकार का कृषि विभाग संथाल परगना के छह जिले दुमका, देवघर, पाकुड़ , साहिबगंज, गोड्डा और जामताड़ा के किसानों को इस बार समय पर बीज उपलब्ध कराने की कवायद में जुट गया है. आमतौर पर इस क्षेत्र के किसान रोहिणी नक्षत्र के प्रवेश के साथ धान का बीज खेतों में डालते हैं. आगामी 24-25 मई को रोहिणी नक्षत्र प्रवेश कर रहा. ऐसे में कृषि विभाग इस तिथि तक बीज उपलब्ध करा देने की योजना बनाई है. किसानों को 50 प्रतिशत अनुदानित मूल्य पर ये बीज उपलब्ध होंगे. राष्ट्रीय बीज निगम को तीन-चार दिनों में सारे बीज उपलब्ध करा देना है.

उन्नत किस्म के बीज होंगे उपलब्ध
किसानों को धान के उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि उनकी पैदावार बेहतर हो. संथाल परगना की जमीन पर ज्यादा उपज देने वाले जो प्रभेद हैं, वही किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है. इसमें एमटीयू 7029, एमटीयू 1010, राजेंद्र मंसूरी, राजेंद्र श्वेता, आईआर-64 , डीआरआरएच-2 और डीआरआरएच-3 प्रभेद के धान बीज किसानों को प्राप्त होंगे. राजेंद्र मंसूरी, राजेंद्र श्वेता, आईआर-64, एमटीयू-7029 जैसे बीज की कीमत 3,550 रुपये प्रति क्विंटल है, जो 50 प्रतिशत अनुदान मतलब किसानों को 1,775 रुपये प्रति क्विंटल पर उपलब्ध होगा.

इसे भी पढ़ें- कोरोना इफेक्टः किसान परेशान, औने-पौने दाम में सब्जी बेचने को मजबूर

संथाल परगना के छह जिलों में बीज आवंटन के आंकड़ों पर एक नजर

जिलाधानमक्कामड़ुआज्वार
दुमका2730100 0000
देवघर3000100 5000
जामताड़ा 2100 100202.50
साहिबगंज2000 0000000
गोड्डा2000 0000000
पाकुड़1900100002.70



उत्तम क्वालिटी के दिए जा रहे बीज
संथाल परगना प्रमंडल के कृषि विभाग के वरीय अधिकारी संयुक्त कृषि निदेशक अजय कुमार सिंह ने बताया कि हमारी योजना किसानों को इसी माह के अंत तक बीज उपलब्ध करा देने की है. उत्तम क्वालिटी के बीज दिए जा रहे हैं, ताकि किसान समय पर खेती करें और अच्छी पैदावार प्राप्त करें. उन्होंने कहा कि यह बीज राष्ट्रीय बीज निगम से मंगाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.