ETV Bharat / state

ETV BHARAT ने दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी से की खास बातचीत, डीसी ने 2021 के कार्य योजनाओं की दी जानकारी

author img

By

Published : Dec 27, 2020, 3:15 PM IST

साल 2021 का आगाज होने वाला है. इसी को लेकर दुमका डीसी राजेश्वरी बी से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने जिले में 2020 में क्या खास रहा इस पर चर्चा की और 2021 में कार्य योजना की जानकारी दी.

etv bharat special talks with dc rajeshwari b in dumka
दुमका डीसी राजेश्वरी बी

दुमकाः वर्ष 2021 का आगमन होने वाला है. इसी के मद्देनजर उपायुक्त राजेश्वरी बी से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने नए वर्ष 2021 की कार्य योजना की जानकारी दी. इसके साथ ही साल 2020 में क्या कुछ खास रहा, उसकी भी जानकारी दी.

उपायुक्त राजेश्वरी बी से खास बातचीत


कोरोना महामारी की रोकथाम में यह जिला सफल
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि 2020 में कोरोना महामारी की रोकथाम में यह जिला सफल रहा. सरकार की गाइड लाइन के अनुसार लॉकडाउन के सभी मापदंडों का पालन किया गया. लॉकडाउन के दौरान वापस आए प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराया गया. इसके साथ ही प्रवासी मजदूरों को रोजगार भी प्रदान किया गया. राजेश्वरी बी ने कहा कि जिले में 20 से भी कम कोरोना संक्रमित हैं. इसके साथ ही वर्ष के अंत में दुमका में विधानसभा उपचुनाव भी हुए. कोरोना के सुरक्षा मापदंडों को अपनाते हुए इस चुनाव को बेहतर ढंग से संपन्न कराया गया. लोगों को आशंका थी कि वोट प्रतिशत गिरेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और काफी संख्या में लोगों ने वोटिंग की.

वर्ष 2021 में विकास के सभी क्षेत्रों में होगा काम
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि नए वर्ष 2021 में विकास के सभी क्षेत्रों में काम होगा. 2020 में कोरोना के कारण पड़े प्रभाव को 2021 में दूर करेंगे. 2021 में हमारा फोकस शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के आधारभूत संरचना का विकास, पर्यटन को बढ़ावा और रोजगार के नए अवसर सृजन करना है.

इसे भी पढ़ें- केरल से लाया गया मजदूर का शव, मौत नहीं हुई थी हत्या, एक पखवाड़े में केरल में तीसरे मजदूर की हत्या

योजनाओं पर जिला प्रशासन करेगा पहल
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि बहुत जल्द पर्यटन विभाग की ओर से ट्रैवल म्यूजियम का शिलान्यास किया जाएगा. इस ट्रेवल म्यूजियम में लोग संथालपरगना के पर्यटन केंद्र की झलकियों और उसके मॉडल से रूबरू होंगे. इसके साथ सैलानियों को जानकारी दी जाएगी कि इस क्षेत्र में कैसे अपना टूर प्रोग्राम सेट करें. शहरी क्षेत्र के विकास के कई काम होंगे. 15वीं वित्त आयोग की राशि से ग्रामीण सड़कों का निर्माण होगा. दुमका के कई प्रखंड और अंचल कार्यालय के नए बिल्डिंग पूर्ण होने वाले हैं. जिले में सगुन सूतम योजना के लिए नए भवन का निर्माण किया जाएगा. डीसी ने कहा कि दुमका में सखुआ के पत्तों से कई सामानों के निर्माण की ट्रेनिंग ग्रामीण महिलाओं को कराकर उसे स्वरोजगार से जोड़ने की योजना है. इसके साथ ही कई विभागों में बहाली भी होगी. उन सब कार्यों के माध्यम से बड़ी संख्या में लोग रोजगार से जुड़ेंगे और वे आत्मनिर्भर बनेंगे.

पर्यटन स्थल को किया जाएगा विकसित
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि बासुकीनाथ मंदिर और आसपास के इलाकों में कई सारे काम कराए जाएंगे. जिससे श्रद्धालु आकर्षित हो. उन्हें सुविधा मिले. इसके साथ ही मसानजोर डैम के आसपास के इलाकों में कई कार्य कराए जाएंगे. वहां फूलों की खेती को भी बढ़ावा दिया जाएगा. डीसी ने कहा कि मंदिरों के गांव मलूटी में पर्यटन विभाग की ओर से एक गेस्ट हाउस का भी निर्माण कार्य शुरू होगा ताकि पर्यटक यहां आकर रुक सके.

दुमकाः वर्ष 2021 का आगमन होने वाला है. इसी के मद्देनजर उपायुक्त राजेश्वरी बी से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने नए वर्ष 2021 की कार्य योजना की जानकारी दी. इसके साथ ही साल 2020 में क्या कुछ खास रहा, उसकी भी जानकारी दी.

उपायुक्त राजेश्वरी बी से खास बातचीत


कोरोना महामारी की रोकथाम में यह जिला सफल
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि 2020 में कोरोना महामारी की रोकथाम में यह जिला सफल रहा. सरकार की गाइड लाइन के अनुसार लॉकडाउन के सभी मापदंडों का पालन किया गया. लॉकडाउन के दौरान वापस आए प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराया गया. इसके साथ ही प्रवासी मजदूरों को रोजगार भी प्रदान किया गया. राजेश्वरी बी ने कहा कि जिले में 20 से भी कम कोरोना संक्रमित हैं. इसके साथ ही वर्ष के अंत में दुमका में विधानसभा उपचुनाव भी हुए. कोरोना के सुरक्षा मापदंडों को अपनाते हुए इस चुनाव को बेहतर ढंग से संपन्न कराया गया. लोगों को आशंका थी कि वोट प्रतिशत गिरेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और काफी संख्या में लोगों ने वोटिंग की.

वर्ष 2021 में विकास के सभी क्षेत्रों में होगा काम
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि नए वर्ष 2021 में विकास के सभी क्षेत्रों में काम होगा. 2020 में कोरोना के कारण पड़े प्रभाव को 2021 में दूर करेंगे. 2021 में हमारा फोकस शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के आधारभूत संरचना का विकास, पर्यटन को बढ़ावा और रोजगार के नए अवसर सृजन करना है.

इसे भी पढ़ें- केरल से लाया गया मजदूर का शव, मौत नहीं हुई थी हत्या, एक पखवाड़े में केरल में तीसरे मजदूर की हत्या

योजनाओं पर जिला प्रशासन करेगा पहल
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि बहुत जल्द पर्यटन विभाग की ओर से ट्रैवल म्यूजियम का शिलान्यास किया जाएगा. इस ट्रेवल म्यूजियम में लोग संथालपरगना के पर्यटन केंद्र की झलकियों और उसके मॉडल से रूबरू होंगे. इसके साथ सैलानियों को जानकारी दी जाएगी कि इस क्षेत्र में कैसे अपना टूर प्रोग्राम सेट करें. शहरी क्षेत्र के विकास के कई काम होंगे. 15वीं वित्त आयोग की राशि से ग्रामीण सड़कों का निर्माण होगा. दुमका के कई प्रखंड और अंचल कार्यालय के नए बिल्डिंग पूर्ण होने वाले हैं. जिले में सगुन सूतम योजना के लिए नए भवन का निर्माण किया जाएगा. डीसी ने कहा कि दुमका में सखुआ के पत्तों से कई सामानों के निर्माण की ट्रेनिंग ग्रामीण महिलाओं को कराकर उसे स्वरोजगार से जोड़ने की योजना है. इसके साथ ही कई विभागों में बहाली भी होगी. उन सब कार्यों के माध्यम से बड़ी संख्या में लोग रोजगार से जुड़ेंगे और वे आत्मनिर्भर बनेंगे.

पर्यटन स्थल को किया जाएगा विकसित
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि बासुकीनाथ मंदिर और आसपास के इलाकों में कई सारे काम कराए जाएंगे. जिससे श्रद्धालु आकर्षित हो. उन्हें सुविधा मिले. इसके साथ ही मसानजोर डैम के आसपास के इलाकों में कई कार्य कराए जाएंगे. वहां फूलों की खेती को भी बढ़ावा दिया जाएगा. डीसी ने कहा कि मंदिरों के गांव मलूटी में पर्यटन विभाग की ओर से एक गेस्ट हाउस का भी निर्माण कार्य शुरू होगा ताकि पर्यटक यहां आकर रुक सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.