ETV Bharat / state

Eid In Dumka: दुमका के ईदगाह और मस्जिदों में अता की गई ईद की नमाज, अल्लाह से मांगी शांति और खुशहाली की दुआ - Eid Namaz Offered In Dumka Mosques

दुमका में धूमधाम से ईद मनाई गयी. मुस्लिम समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से नमाज पढ़कर अल्लाह से शांति और खुशहाली की दुआ मांगी. साथ ही एक-दूसरे के गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी.

http://10.10.50.75//jharkhand/22-April-2023/jh-dum-01-iid-10033_22042023110416_2204f_1682141656_150.jpg
eid-namaz-offered-in-dumka-eidgah-and-mosques
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 2:02 PM IST

देखें वीडियो

दुमका: उपराजधानी दुमका में शनिवार को ईदगाहों और मस्जिदों में ईद की नमाज अता की गई. इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने अल्लाह से शांति, भाईचारा और खुशहाली की दुआ मांगी. नमाज अता करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. इस दौरान युवाओं और बच्चों में खासा उत्साह नजर आया. लोगों ने कहा कि ईद शांति, सद्भावना और भाईचारे का संदेश देने वाला त्योहार है.

ये भी पढे़ं-VIDEO: जामताड़ा में ईद उल फितर की नमाज अता, गले मिलकर एक-दूसरे को दी बधाई

ईदगाहों और मस्जिदों में पढ़ी गई सामूहिक नमाजः शुक्रवार रात चांद का दीदार होने के बाद मुस्लिम समाज के लोग शनिवार सुबह ईदगाहों में नमाज की तैयारियों में जुट गए. इस अवसर पर शहर के अलग-अलग ईदगाहों में विशेष नमाज अता की गई. वहीं ईद को लेकर जिले के तमाम ईदगाहों में खास सजावट की गई थी और सफाई कराई गई थी. मुस्लिम समाज के लोगों ने नए-नए वस्त्र पहन कर तय समय पर ईदगाह पहुंचे और सामूहिक नमाज अता की. वहीं शहर के जामा मस्जिद सहित विभिन्न मुहल्लों में स्थित मस्जिदों और ईदगाहों में अलग-अलग समय पर मुस्लिम भाईयों ने ईद की नमाज अता की.

ईद को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामः वहीं ईद को लेकर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए थे. जगह-जगह पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी. वहीं यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए विशेष पुलिस बलों को प्रतिनियुक्त किया गया था. सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी की जा रही थी. वहीं जिले के संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की कड़ी नजर थी. सादे लिबास में भी पुलिस के पदाधिकारियों को विभिन्न क्षेत्रों में लगाया गया था.

देखें वीडियो

दुमका: उपराजधानी दुमका में शनिवार को ईदगाहों और मस्जिदों में ईद की नमाज अता की गई. इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने अल्लाह से शांति, भाईचारा और खुशहाली की दुआ मांगी. नमाज अता करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. इस दौरान युवाओं और बच्चों में खासा उत्साह नजर आया. लोगों ने कहा कि ईद शांति, सद्भावना और भाईचारे का संदेश देने वाला त्योहार है.

ये भी पढे़ं-VIDEO: जामताड़ा में ईद उल फितर की नमाज अता, गले मिलकर एक-दूसरे को दी बधाई

ईदगाहों और मस्जिदों में पढ़ी गई सामूहिक नमाजः शुक्रवार रात चांद का दीदार होने के बाद मुस्लिम समाज के लोग शनिवार सुबह ईदगाहों में नमाज की तैयारियों में जुट गए. इस अवसर पर शहर के अलग-अलग ईदगाहों में विशेष नमाज अता की गई. वहीं ईद को लेकर जिले के तमाम ईदगाहों में खास सजावट की गई थी और सफाई कराई गई थी. मुस्लिम समाज के लोगों ने नए-नए वस्त्र पहन कर तय समय पर ईदगाह पहुंचे और सामूहिक नमाज अता की. वहीं शहर के जामा मस्जिद सहित विभिन्न मुहल्लों में स्थित मस्जिदों और ईदगाहों में अलग-अलग समय पर मुस्लिम भाईयों ने ईद की नमाज अता की.

ईद को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामः वहीं ईद को लेकर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए थे. जगह-जगह पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी. वहीं यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए विशेष पुलिस बलों को प्रतिनियुक्त किया गया था. सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी की जा रही थी. वहीं जिले के संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की कड़ी नजर थी. सादे लिबास में भी पुलिस के पदाधिकारियों को विभिन्न क्षेत्रों में लगाया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.