दुमका: जिले के मसलिया प्रखंड के कोलारकोंडा गांव के 9 मजदूरों की कर्नाटक से घर वापसी हो गई है. लॉकडाउन के कारण फंसे ये मजदूर कुछ महीने पहले पाइप लाइन बिछाने का काम करने के लिए चित्रदुर्ग गए हुए थे. इन्होंने दुमका प्रशासन से घर वापसी की गुहार लगाई थी.
ये भी पढ़ें- दुमकाः कोरोना को लेकर चलाया गया जागरुकता अभियान, वैक्सीन लेने की अपील
डीसी ने की थी पहल
मजदूरों के फंसे रहने की जानकारी जब दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी को हुई थी, तो उन्होंने वहां के जिलाधिकारी से बात कर उनका ख्याल रखने का आग्रह किया था. इसके बाद सीएमओ को जानकारी दी गई. इन मजदूरों को ट्रेन से धनबाद लाया गया और जिला प्रशासन ने यहां से बस भेजकर उन्हें लाया गया. दुमका वापसी के बाद उनका मेडिकल चेकअप किया गया और अब 7 दिन के क्वारंटीन में उनको रखा गया है.