दुमकाः यूक्रेन पर रूस के हमले से उन छात्रों को परेशानी हो गई हैं, जो पढ़ाई करने के लिए यूक्रेन गए हुए हैं. इसमें झारखंड के संथालपरगना के भी कुछ छात्र शामिल हैं. दुमका के डंगालपाड़ा इलाके का आदित्य कुमार और गोड्डा जिले के शिवम कुमार, गौरव और अनीश ने वीडियो भेज कर मदद करने की गुहार लगाई है. आदित्य यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने गए हैं.
यह भी पढ़ेंःukraine russia crisis : यूक्रेन में हमलों के बाद भयावह मंजर, रूस के साथ राजनयिक रिश्ते टूटे
दुमका के आदित्य विनितसिया राष्ट्रीय चिकित्सा विश्वविद्यालय में पढ़ाई करता हैं, जो विन्त्सिया सिटी यूक्रेन में है. आदित्य पिछले 2 वर्षों से पढ़ाई कर रहे हैं. उन्होंने वीडियो में कहा है कि हमलोगों ने 28 फरवरी को भारत लौटने के लिए फ्लाइट का टिकट लिया था. लेकिन अभी स्थिति बिगड़ गई है. हमारे मित्र गुरुवार को रवाना होने के लिए निकले थे. उन्हें एयरपोर्ट से वापस कर दिया गया हैं.
इन छात्रों ने कहा है कि गुरुवार की सुबह एंबेसी की ओर से सूचना दी गई कि एक सप्ताह का भोजन का इंतजाम कर लें. लेकिन यहां जो सुपर मार्केट है. उसमें काफी भीड़ हो चुकी है. हमारे पास रुपए निकालने के लिए एटीएम है. लेकिन वहां नगद रुपए मांगे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिए हमारे पास कोई इंतजाम नहीं है. इस स्थिति में भारतीय दूतावास हमारी मदद करें.