दुमकाः जिले में बेहतर पुलिसिंग को लेकर प्रयास जारी हैं. दुमका एसपी अम्बर लकड़ा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में वर्ष 2021 में बेहतर पुलिसिंग के लिए उनकी क्या योजना है इस पर चर्चा की है.
सबसे पहले अम्बर लकड़ा ने ईटीवी भारत के माध्यम से आम जनता, पुलिस बल और सभी अधिकारियों को नये वर्ष की शुभकामनाएं दी. एसपी ने कहा कि 2020 का साल काफी चुनौतियों भरा रहा.
इन चुनौतियों में कोविड-19 की रोकथाम में पुलिस की भूमिका, दुमका विधानसभा उपचुनाव के साथ-साथ बढ़ते साइबर क्राइम को रोकना प्रमुख रहा. उन्होंने कहा कि हमारी टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया है और हम सभी चुनौतियों पर खरे उतरे
2021 में कई बिंदुओं पर होगा काम
एसपी अम्बर लकड़ा ने कहा पुलिस का कार्य हमेशा चुनौतियों भरा रहता है. जनता को पर्याप्त सुरक्षा व शांतिपूर्ण माहौल देना हमारा प्रमुख कार्य है. इसके साथ ही बेहतर पुलिसिंग के क्षेत्र में भी कई कार्य करने की योजना है. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स को भी बढ़ावा दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः CID पर बढ़ा लोगों का भरोसा, प्रोफेसनल जांच एजेंसी बनाएंगे: एडीजी
नए-नए ऐप के माध्यम से लोगों को सुविधा प्रदान करना है. अपराध नियंत्रण के लिए सभी चौक चौराहों पर सीसीटीवी की व्यवस्था होगी. इसके साथ ही हमारे जितने भी सीमावर्ती क्षेत्र हैं. बॉर्डर पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी. एसपी ने कहा कि थानों में भी सीसीटीवी लगेंगे, ताकि वहां हो रही सारी गतिविधियों पर निगरानी रखी जाए ताकि हमारी जनता को बेहतर पुलिसिंग मिले.
तीर्थस्थल में ओपी की होगी व्यवस्था
एसपी ने जानकारी दी कि दुमका के दो प्रसिद्ध तीर्थस्थल बासुकीनाथ और मलूटी में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए ओपी बनाने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजा गया था. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस वर्ष इन दोनों जगह पुलिस आउटपोस्ट का निर्माण हो जाएगा जिससे श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी .
नए भवनों का होगा निर्माण
एसपी ने कहा कि दुमका में नगर थाना, हंसडीहा थाना , महिला थाना व जरमुंडी थाने के भवन काफी पुराने हो चुके हैं. इन भवनों के निर्माण का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया था जो स्वीकृत हो गया है और 2021 में इन भवनों का निर्माण होगा.
इसके साथ ही मसानजोर और रामगढ़ थाने का निर्माण पूर्ण होने वाला है. इस वर्ष इसका उद्घाटन किया जाएगा. एसपी ने कहा कि हमने साइबर थाना और ट्रैफिक थाने का भी प्रस्ताव भेजा है.