दुमका: जिला के ब्लड बैंक में रक्त की काफी कमी है. जबकि, यहां से जरूरतमंद मरीजों के अलावा लगभग 50 थैलेसीमिया के मरीज को भी ब्लड प्राप्त होता है. ऐसे में दुमका पुलिस ने एक नेक पहल की है. दरअसल, पिछले कई दिनों से ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए दुमका पुलिस की ओर से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें डीएसपी विजय कुमार समेत 35 पुलिसकर्मियों ने अपना ब्लड डोनेट किया.
इसे भी पढ़ें: रांची सदर अस्पताल में बनना था बर्न वार्ड, बना दिया ब्लड बैंक
क्या कहते हैं डीएसपी विजय कुमार: ब्लड डोनेट करने के बाद डीएसपी विजय कुमार ने कहा कि रक्तदान बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि दुमका पुलिस की ओर से पहले भी इस तरह के शिविर का आयोजन किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य समाज को यह बताना है कि झारखंड पुलिस हर कदम पर जनता के साथ है. जनता की किसी भी परेशानी में पुलिस उनका साथ निभाएगी.