दुमका: जिले में 5 मई को दो मरीजों का कोरोन संक्रमण का रिपोर्ट पॉजिटिव आया था. डीएमसीएच में इलाज के बाद ये फिर से नेगेटिव हो गए हैं. इसकी पुष्टि दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने की है. यह दोनों सरैयाहाट के रहने वाले थे. ये एक मई को गुड़गांव से लौटे थे. इनका इलाज दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चला और आज इन दोनों का रिपोर्ट नेगेटिव आया है. ऐसे में दुमका जिला कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गया.
पढ़ें : झारखंड में शुक्रवार को मिले 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज, राज्य में कुल संख्या हुई 215
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने दी जानकारी
इस संबंध में दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बताया कि दोनों कोरोना मरीज का रिपोर्ट नेगेटिव आया है. यह काफी हर्ष का विषय है. इन दोनों को जल्द हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी जाएगी.