दुमका: झारखंड सरकार ने निर्णय लिया है कि दुमका मेडिकल कॉलेज में कोविड 19 का टेस्टिंग यूनिट चालू किया जाएगा. इसे लेकर शनिवार को दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी मेडिकल कॉलेज पहुंची. जहां उन्होंने कोविड 19 के टेस्टिंग के दृष्टिकोण से कॉलेज की आधारभूत संरचना का निरीक्षण किया.
निरीक्षण करने गई उपायुक्त के साथ जिले के सिविल सर्जन डॉ. अनंद कुमार झा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे. कॉलेज में डीसी ने अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की. जिसमें कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई.
इसे भी पढे़ं:- महाराष्ट्र में फंसे दुमका के कई मजदूर, ईटीवी भारत को वीडियो भेजकर बताई परेशानी, सरकार से मांगी मदद
क्या कहा उपायुक्त ने
दुमका मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने के बाद डीसी राजेश्वरी बी ने कहा कि इस कॉलेज में शैक्षणिक कार्य सात-आठ महीने पहले ही शुरू हुआ है, लेकिन अभी तक इसका प्रयोगशाला पूर्ण नहीं है, जिसमें कोविड 19 जैसा जांच हो सके. उन्होंने कहा कि इस जांच के लिए जो इंफ्रास्ट्रक्चर चाहिए उसकी व्यवस्था की जाएगी और जल्द कोरोना संक्रमण मरीजों के सैंपल की जांच यहां की जाएगी.