दुमकाः जिले के जामा प्रखंड के धुबरी कदेली गांव में विकास का काम नहीं होने से जनता काफी नाराज है. यहां के ग्रामीण हर चुनाव में नेताओं से पक्की सड़क बनवाने की मांग करते आ रहे हैं. हर चुनाव में सभी प्रमुख पार्टी के नेता भी आश्वासन देकर वोट ले जाते हैं, लेकिन मामला जस का तस बना हुआ है. ग्राम प्रधान लक्ष्मी रावत और बनारस रावत के बुलावे पर चौपाल लगाया गया. चौपाल में सड़क निर्माण के मुद्दे पर बहस चली. युवाओं और बुजुर्गों ने नेताओं के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए वोट बहिष्कार करने की बात कही.
लोकसभा चुनाव में रोड के मुद्दे पर किया वोट
गांव के युवा रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद कर रहे हैं, लेकिन बुजुर्ग उन्हें समझदारी से काम लेते हुए वोट की चोट से नेताओं को सबक सिखाने की बात कर रहे हैं. युवा वर्ग में नेताओं के वादा खिलाफी की वजह से काफी आक्रोश है. बता दें कि जामा से जरमुंडी भाया हरिपुर जाने वाले आर्य सड़क से दुबरी कदली गांव जाने वाली कच्ची सड़क जर्जर और बदहाल स्थिति में है. यहां की जनता लगातार पक्की सड़क की मांग करते आ रहे हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में ग्रामीणों ने इसी मुद्दे पर वोट किया था.
ये भी पढ़ें- चतराः बिरहोरों को साफ पानी उपलब्ध नहीं कर सकी सरकार, चुनाव के समय करती है वादों की बरसात
लोकसभा चुनाव का वादा अब तक नहीं हुआ पूरा
पिछले लोकसभा चुनाव में युवाओं ने वोट बहिष्कार करने का मन बना लिया था, लेकिन चुनाव के पहले वर्तमान सांसद ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि चुनाव के बाद सबसे पहला काम सड़क निर्माण कार्य शुरू करना होगा. लेकिन लोकसभा के बाद विधानसभा चुनाव शुरू हो जाने के बाद भी किसी ने सुध नहीं ली. इसी बात से नाराज ग्रामीणों ने सालों पुराना वायदा पूरा नहीं होने से वोट मांगने वाले नेताओं का विरोध और वोट बहिष्कार करने का फैसला लिया है.