ETV Bharat / state

Crime News Dumka: पत्नी ने शराब के लिए पैसा देने से किया इनकार तो पति ने दिया खौफनाक वारदात को अंजाम, जानिए क्या है पूरा मामला - शराब पीने के लिए मोबाइल किसी को बेच दिया

पत्नी ने शराब के लिए पैसे देने से मना कर दिया तो पति ने चाकू से वार कर पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद खुद को भी चाकू मार कर आत्महत्या करने की कोशिश की. घटना दुमका के जरमुंडी थाना क्षेत्र का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

http://10.10.50.75//jharkhand/06-August-2023/jh-dum-01-murder-10033_06082023135508_0608f_1691310308_240.jpg
Drunken Husband Stabbed His Wife To Death
author img

By

Published : Aug 6, 2023, 5:14 PM IST

दुमका: दुमका में एक शराबी पति ने चाकू गोदकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. पत्नी की हत्या करने के बाद शराबी ने खुद को चाकू मारकर खुदकुशी की कोशिश की. फिलहाल आरोपी पति का इलाज फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका में चल रहा है. जानकारी के अनुसार नशे में धुत शराबी पति पत्नी से शराब खरीदने के लिए रुपए मांग रहा था. पत्नी ने रुपए देने से इनकार कर दिया तो गुस्से में पति ने पत्नी पर चाकू से वार कर दिया. जिससे पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-Murder In Dumka: दुमका में युवक की हत्या कर शव को पत्थर से बांध धोबये नदी में फेंका, जांच में जुटी पुलिस

जरमुंडी थाना क्षेत्र के बिराजपुर गांव में हुई घटनाः जानकारी के अनुसार जरमुंडी थाना क्षेत्र के बिराजपुर गांव में 55 वर्षीय जयकांत दास अपनी 45 वर्षीय पत्नी लीला देवी के साथ रहता था. पहले जयकांत मेहनत-मजदूरी कर घर चलाता था, लेकिन जब उसके तीन पुत्र जवान हो गए और कुछ रोजगार करने लगे तो जयकांत ने काम-धंधा छोड़ दिया. इस दौरान उसे शराब की बुरी लत लग गई. महीनों से यह सिलसिला चल रहा था. शराब के नशे में वह घर आता और पत्नी लीलावती से विवाद करता था और मारपीट करता था. तीनों बेटे पिता को जो कुछ रुपए जेब खर्च के लिए देते उससे जयकांत शराब पी जाता था और फिर घर में हंगामा करता था. यह सिलसिला लंबे समय से चल रहा था.

बेटे का मोबाइल गायब होने पर बढ़ा विवादः जयकांत के शराब पीने और पत्नी के साथ विवाद करने का सिलसिला लगातार चल रहा था. इसी बीच दो-तीन दिन पूर्व लीलावती के छोटे पुत्र का स्मार्टफोन जिसे उसने 10 हजार रुपए में खरीदा था वह गायब हो गया था. पत्नी सहित घरवाले को पूरा शक था कि जयकांत ने ही शराब पीने के लिए मोबाइल किसी को बेच दिया है. साथ ही पत्नी से शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था. इस बात को लेकर रविवार सुबह पति-पत्नी के बीच काफी झगड़ा हुआ. इसी बीच दोनों में बात इतनी बढ़ गई कि जयकांत ने चाकू से पत्नी पर कई वार कर दिया. जिससे लीला की मौके पर ही मौत हो गई. इधर, पत्नी की मौत होने के जयकांत ने खुद को भी चाकू मार लिया.

क्या कहते हैं थाना प्रभारीः इस मामले में जरमुंडी थाना प्रभारी दयानंद साह ने कहा कि जयकांत दास ने अपनी पत्नी की हत्या कर खुद को चाकू मारा है. उन्होंने कहा कि जयकांत शराबी होने के साथ आपराधिक प्रवृत्ति का भी व्यक्ति है. वह कई बार अपने गांव में छोटी-मोटी चोरी की घटना को भी अंजाम दे चुका है. अभी उसके घर में मोबाइल गायब होने के बाद लगातार विवाद चल रहा था. थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा है. ठीक होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

दुमका: दुमका में एक शराबी पति ने चाकू गोदकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. पत्नी की हत्या करने के बाद शराबी ने खुद को चाकू मारकर खुदकुशी की कोशिश की. फिलहाल आरोपी पति का इलाज फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका में चल रहा है. जानकारी के अनुसार नशे में धुत शराबी पति पत्नी से शराब खरीदने के लिए रुपए मांग रहा था. पत्नी ने रुपए देने से इनकार कर दिया तो गुस्से में पति ने पत्नी पर चाकू से वार कर दिया. जिससे पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-Murder In Dumka: दुमका में युवक की हत्या कर शव को पत्थर से बांध धोबये नदी में फेंका, जांच में जुटी पुलिस

जरमुंडी थाना क्षेत्र के बिराजपुर गांव में हुई घटनाः जानकारी के अनुसार जरमुंडी थाना क्षेत्र के बिराजपुर गांव में 55 वर्षीय जयकांत दास अपनी 45 वर्षीय पत्नी लीला देवी के साथ रहता था. पहले जयकांत मेहनत-मजदूरी कर घर चलाता था, लेकिन जब उसके तीन पुत्र जवान हो गए और कुछ रोजगार करने लगे तो जयकांत ने काम-धंधा छोड़ दिया. इस दौरान उसे शराब की बुरी लत लग गई. महीनों से यह सिलसिला चल रहा था. शराब के नशे में वह घर आता और पत्नी लीलावती से विवाद करता था और मारपीट करता था. तीनों बेटे पिता को जो कुछ रुपए जेब खर्च के लिए देते उससे जयकांत शराब पी जाता था और फिर घर में हंगामा करता था. यह सिलसिला लंबे समय से चल रहा था.

बेटे का मोबाइल गायब होने पर बढ़ा विवादः जयकांत के शराब पीने और पत्नी के साथ विवाद करने का सिलसिला लगातार चल रहा था. इसी बीच दो-तीन दिन पूर्व लीलावती के छोटे पुत्र का स्मार्टफोन जिसे उसने 10 हजार रुपए में खरीदा था वह गायब हो गया था. पत्नी सहित घरवाले को पूरा शक था कि जयकांत ने ही शराब पीने के लिए मोबाइल किसी को बेच दिया है. साथ ही पत्नी से शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था. इस बात को लेकर रविवार सुबह पति-पत्नी के बीच काफी झगड़ा हुआ. इसी बीच दोनों में बात इतनी बढ़ गई कि जयकांत ने चाकू से पत्नी पर कई वार कर दिया. जिससे लीला की मौके पर ही मौत हो गई. इधर, पत्नी की मौत होने के जयकांत ने खुद को भी चाकू मार लिया.

क्या कहते हैं थाना प्रभारीः इस मामले में जरमुंडी थाना प्रभारी दयानंद साह ने कहा कि जयकांत दास ने अपनी पत्नी की हत्या कर खुद को चाकू मारा है. उन्होंने कहा कि जयकांत शराबी होने के साथ आपराधिक प्रवृत्ति का भी व्यक्ति है. वह कई बार अपने गांव में छोटी-मोटी चोरी की घटना को भी अंजाम दे चुका है. अभी उसके घर में मोबाइल गायब होने के बाद लगातार विवाद चल रहा था. थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा है. ठीक होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.