दुमकाः संथालपरगना महाविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं के हित में एग्जामिनेशन हॉल और लाइब्रेरी बिल्डिंग निर्माण की योजना बनाई गई. इन योजनाओं पर काम भी शुरू किया गया. लेकिन 20 साल से परीक्षा हॉल और 10 सालों से लाइब्रेरी बिल्डिंग का निर्माण अधूरा है. अब स्थिति यह है कि निर्माणाधीन बिल्डिंग जर्जर होने के साथ साथ असामाजित तत्वों का अड्डा बन गया है.
यह भी पढ़ेंःकिसानों की खुशहाली के लिए बना कृषि अनुसंधान केंद्र बदहाल, कर्मचारियों की कमी से नहीं हो रहा काम
सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की ओर से 20 वर्ष पहले एग्जामिनेशन हॉल की आधारशिला रखी गई. दो तीन वर्षों के बाद निर्माण कार्य शुरू किया गया, जो आज तक पूरा नहीं हुआ है. इस परीक्षा हॉल में एक साथ एक हजार परीक्षार्थियों के बैठन की व्यवस्था है. वहीं, संथालपरगना महाविद्यालय परिसर में 10 वर्ष पहले 50 लाख की लागत से लाइब्रेरी का निर्माण कार्य शुरू हुआ. यह लाइब्रेरी भवन दो वर्षों में बनकर तैयार होना था. लेकिन राशि के अभाव में काम ठप है. स्थिति यह है कि दोनों निर्माणाधीन बिल्डिंग जर्जर हो रहा है.
दोनों अधूरे और निर्माणाधीन भवन में असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है. दिनभर नशेड़ियों का अड्डा रहता है. इतना ही नहीं, असामाजित तत्वों ने दोनों भवन को शौचालय बना दिया है. कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. खिरोधर प्रसाद यादव कहते हैं कि लाइब्रेरी का निर्माण राशि के अभाव में रुका था. लेकिन हाल के दिनों में राशि आवंटन की गई है तो शीघ्र काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि एग्जामिनेशन हॉल विश्वविद्यालय की ओर से कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय स्तर पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
कॉलेज की छात्रा एंजली मुर्मू कहती है कि दोनों बिल्डिंग छात्र हित में है. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग और विश्वविद्यालय प्रबंधन को त्वरित कार्रवाई करते हुए निर्माण कार्य पूरा कराना चाहिए.