दुमका: उपचुनाव के तारीखों की घोणणा होते ही राजनीतिक दलों ने एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगाना शुरू कर दिया है, साथ ही राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की घटनाएं भी शुरू हो गई है. दुमका में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बागडुबी गांव में भाजपा और झामुमो कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. झंडा बांधने को लेकर हुए विवाद में जमकर मारपीट हुई.
घटना में एक भाजपा और एक झामुमो कार्यकर्ता घायल हो गए. दोनों को दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया. कार्यकर्ता के साथ हुई मारपीट की जानकारी मिलने पर भाजपा प्रत्याशी डॉ. लुईस मरांडी डीएमसीएच पहुंचीं और इलाज कराया. घायल विनोद मरांडी ने बताया कि भाजपा का झंडा घर में लगाने से गुस्साए झामुमो कार्यकर्ता राजेंद्र सोरेन ने मारपीट की, जबकि झामुमो कार्यकर्ता ने बीजेपी कार्यकर्ता पर मारपीट का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें: दुमकाः मरांडी ने हेमंत सोरेन पर साधा निशाना, कहा-प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ी
मुफस्सिल थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट की घटना की जानकारी मिली है. अब तक किसी ने आवेदन नहीं दिया है. शिकायत पर नियमानुसार कार्रवाई होगी.