दुमका: कोरोना महामारी के कारण मौजूदा लॉकडाउन में लोग काम-काज छोड़ घर में बैठ गये हैं. ऐसे में लोगों के सामने भोजन की समस्या आ पड़ी है. जिसके लिए सरकार ने जन वितरण प्रणाली दुकानदार को गरीब और असहाय लोगों के लिए चावल और गेंहू उपलब्ध कराना है लेकिन दुमका के बासुकीनाथ में पीडीएस दुकानदार सही से अनाज वितरण नहीं कर रहे है. इसी क्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष पूनम देवी वार्ड में पड़ने वाली दुकानों का निरक्षण करने पहुंची.
बासुकीनाथ में पड़ने वाली सभी दुकानों का पूनम देवी ने निरक्षण किया. पुनम देवी ने बताया कि निगरानी समिति में हर दुकान पर वार्ड पार्षद मौजूद हैं. इसके बाबजूद भी वह खुद से निकल कर सभी दुकानदारों से जानकारी ली और जानकारी अपने वार्ड पार्षद से भी स्पष्ट किया. इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जा रहा है.
अध्यक्ष पूनम देवी ने कहा कि लोगों को उचित समान मिले यह पहली प्रथमिकता होगी. अगर किसी दुकानदार के विरुद्ध लाभुकों की शिकायत होती है तो दुकानदार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. अनाज वितरण में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
ये भी देखें- कोरोना योद्धा: उप प्रमुख सरिता साव मानदेय की राशि से सेनेटाइज करा रही गांव, 12 हजार किया खर्च
जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को नगर अध्यक्ष पूनम देवी ने पहले ही दिशा निर्देश जारी कर दिया है कि अनाज वितरण में लाभुकों के साथ किसी प्रकार की बारगेनिंग ना करें अगर ऐसी शिकायत मिलती है तो दुकानदार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.