दुमका: जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोड्डा-दुमका रोड स्थित ग्राम भाटीन के पास शनिवार (7 अक्टूबर) को दैनिक अखबार लेकर जा रहे ऑटो की विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन के साथ भीषण टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में मौके पर ही ऑटो चालक पप्पू सिंह की मौत हो गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी चल रही है. जिस वाहन ने ऑटो को टक्कर मारा, वह मौके से भाग निकलने में सफल रहा.
ये भी पढ़ें: Road Accident in Dumka: ऑटो पलटने से एक कांवरिया की मौत, पांच जख्मी
बिहार के बांका जिला का निवासी था पप्पू : जानकारी के अनुसार ऑटो चालक पप्पू सिंह (35 वर्ष) बिहार के बांका जिले के सुईया थाना क्षेत्र का रहने वाला था. वह देवघर में छपने वाले एक दैनिक अखबार को लेकर गोड्डा के लिये रवाना हुआ था. रास्ते में दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र के भाटीन गांव के पास ऑटो के सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हुआ. जानकारी के अनुसार ऑटो चालक प्रतिदिन की तरह अखबार लेकर गोड्डा जा रहा था. उसे क्या पता था कि शनिवार का दिन उसके जीवन का अंतिम दिन साबित होगा. घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है. मामले की जानकारी के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बता दें कि दुमका में पिछले कुछ समय से सड़क हादसे में इजाफा हुआ है. इसमें से ज्यादातर हादसे लोगों की लापरवाही या यातायात नियमों का पालन नहीं करने से हुए है. वहीं जिला प्रशासन को इस ओर सख्त कार्रवाई करने की मांग लोगों ने की.