दुमका: झारखंड में चुनावी मौसम चल रहा है और इस चुनावी मौसम में प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. कोई संविधान की किताब लेकर नामांकन के लिए गए तो वहीं किसी ने बैलगाड़ी से प्रचार करने का रास्ता चुना. चुनाव प्रचार के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाने वालों में जामा विधानसभा सीट से आजसू प्रत्याशी डॉ. स्टेफी टेरेसा मुर्मू का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने गुरूवार को केनखपरा गांव में ग्रामीणों के साथ धनकटनी और नृत्य कर वोटरों को लुभाने की कोशिश की.
अपनी संस्कृति से है प्रेम
अपने उठाए गए इस कदम पर स्टेफी टेरेसा का कहना है कि वे जामा क्षेत्र की ही रहने वाली हैं और वर्षों से धन कटनी का काम खुद करते आ रही हैं. उनका कहना है कि यह कदम वोटरों को लुभाने के लिए नहीं अपनाया गया था बल्कि इसलिए उठाया गया था ताकि लोग यह समझें कि वे अपनी अपनी जड़ों से जुड़ी हुई हैं और अपनी संस्कृति को भूली नहीं है.
ये भी पढ़ें: JVM उम्मीदवार प्रकाश सिंह से ईटीवी भारत की खास बातचीत, कहा- सिर्फ BJP से है मुकाबला
ग्रामीणों ने कहा अपनी जैसी लगी
अपने बीच इस तरह का प्रत्याशी जो हाथ में कचिया लेकर धान काटने खेत पर उतर जाए और उनके साथ मांदर की थाप पर नृत्य करें, इसे देख ग्रामीण काफी आकर्षित हुए. उन्होंने कहा कि हम लोगों को खुशी है कि हमारे जैसा ही कोई नेता चुनाव में खड़ा हुआ है. अब देखना दिलचस्प होगा कि डॉ स्टेफी मुर्मू के इस अंदाज से लोग कितना आकर्षित होते हैं और यह आकर्षण वोट में कितना तब्दील हो पाता है.