ETV Bharat / state

वोट की खातिर नेता अपना रहे अनोखे तरीके, हाथ में हंसुआ लेकर धान के खेत में उतरी आजसू प्रत्याशी डॉ. स्टेफी मुर्मू

दुमका के जामा विधानसभा सीट से आजसू प्रत्याशी डॉ. स्टेफी टेरेसा मुर्मू ने वोटरों को अनोखे अंदाज में लुभाने की कोशिश की. गुरूवार को केनखपरा गांव में उन्होंने ग्रामीणों के साथ धनकटनी किया तो वहीं मांदर के थाप पर नृत्य कर प्रचार अभियान चलाया.

jharkhand assembly election, jharkhand assembly election 2019, jharkhand election, झारखंड विधानसभा चुनाव, झारखंड विधानसभा चुनाव 2019, झारखंड इलेक्शन,  झारखंड महासमर, जामा विधानसभा सीट, जामा विधानसभा सीट से आजसू प्रत्याशी, डॉ. स्टेफी टेरेसा मुर्मू , अनोखे अंदाज में प्रचार, Ajsu candidate Dr Steffi Murmu,  Jama Assembly seat
धनकटनी करती डॉ. स्टेफी टेरेसा मुर्मू
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 9:15 PM IST

दुमका: झारखंड में चुनावी मौसम चल रहा है और इस चुनावी मौसम में प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. कोई संविधान की किताब लेकर नामांकन के लिए गए तो वहीं किसी ने बैलगाड़ी से प्रचार करने का रास्ता चुना. चुनाव प्रचार के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाने वालों में जामा विधानसभा सीट से आजसू प्रत्याशी डॉ. स्टेफी टेरेसा मुर्मू का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने गुरूवार को केनखपरा गांव में ग्रामीणों के साथ धनकटनी और नृत्य कर वोटरों को लुभाने की कोशिश की.

देखें पूरी खबर


अपनी संस्कृति से है प्रेम
अपने उठाए गए इस कदम पर स्टेफी टेरेसा का कहना है कि वे जामा क्षेत्र की ही रहने वाली हैं और वर्षों से धन कटनी का काम खुद करते आ रही हैं. उनका कहना है कि यह कदम वोटरों को लुभाने के लिए नहीं अपनाया गया था बल्कि इसलिए उठाया गया था ताकि लोग यह समझें कि वे अपनी अपनी जड़ों से जुड़ी हुई हैं और अपनी संस्कृति को भूली नहीं है.

ये भी पढ़ें: JVM उम्मीदवार प्रकाश सिंह से ईटीवी भारत की खास बातचीत, कहा- सिर्फ BJP से है मुकाबला


ग्रामीणों ने कहा अपनी जैसी लगी
अपने बीच इस तरह का प्रत्याशी जो हाथ में कचिया लेकर धान काटने खेत पर उतर जाए और उनके साथ मांदर की थाप पर नृत्य करें, इसे देख ग्रामीण काफी आकर्षित हुए. उन्होंने कहा कि हम लोगों को खुशी है कि हमारे जैसा ही कोई नेता चुनाव में खड़ा हुआ है. अब देखना दिलचस्प होगा कि डॉ स्टेफी मुर्मू के इस अंदाज से लोग कितना आकर्षित होते हैं और यह आकर्षण वोट में कितना तब्दील हो पाता है.

दुमका: झारखंड में चुनावी मौसम चल रहा है और इस चुनावी मौसम में प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. कोई संविधान की किताब लेकर नामांकन के लिए गए तो वहीं किसी ने बैलगाड़ी से प्रचार करने का रास्ता चुना. चुनाव प्रचार के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाने वालों में जामा विधानसभा सीट से आजसू प्रत्याशी डॉ. स्टेफी टेरेसा मुर्मू का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने गुरूवार को केनखपरा गांव में ग्रामीणों के साथ धनकटनी और नृत्य कर वोटरों को लुभाने की कोशिश की.

देखें पूरी खबर


अपनी संस्कृति से है प्रेम
अपने उठाए गए इस कदम पर स्टेफी टेरेसा का कहना है कि वे जामा क्षेत्र की ही रहने वाली हैं और वर्षों से धन कटनी का काम खुद करते आ रही हैं. उनका कहना है कि यह कदम वोटरों को लुभाने के लिए नहीं अपनाया गया था बल्कि इसलिए उठाया गया था ताकि लोग यह समझें कि वे अपनी अपनी जड़ों से जुड़ी हुई हैं और अपनी संस्कृति को भूली नहीं है.

ये भी पढ़ें: JVM उम्मीदवार प्रकाश सिंह से ईटीवी भारत की खास बातचीत, कहा- सिर्फ BJP से है मुकाबला


ग्रामीणों ने कहा अपनी जैसी लगी
अपने बीच इस तरह का प्रत्याशी जो हाथ में कचिया लेकर धान काटने खेत पर उतर जाए और उनके साथ मांदर की थाप पर नृत्य करें, इसे देख ग्रामीण काफी आकर्षित हुए. उन्होंने कहा कि हम लोगों को खुशी है कि हमारे जैसा ही कोई नेता चुनाव में खड़ा हुआ है. अब देखना दिलचस्प होगा कि डॉ स्टेफी मुर्मू के इस अंदाज से लोग कितना आकर्षित होते हैं और यह आकर्षण वोट में कितना तब्दील हो पाता है.

Intro:दुमका -
चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के द्वारा कुछ ऐसे अनूठे तरीके से जनसंपर्क किया जाता है , जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बन जाता है । कुछ इसी तरह का अनूठा अंदाज दुमका के जामा विधानसभा में आजसू पार्टी की प्रत्याशी डॉ स्टेफी टेरेसा मुर्मू द्वारा देखने को मिला । जामा के केनखपरा गांव में स्टेफी हाथों में कचिया लेकर धान काटने खेत में उतर गई और बाद में ग्रामीण महिलाओं के साथ नृत्य भी किया ।

स्टेफी टेरेसा का अनोखा अंदाज ।
------------------------------------
डॉक्टर स्टेफी मुर्मू जामा प्रखण्ड की रहने वाली है और इस चुनाव में जामा विधानसभा क्षेत्र से आजसू पार्टी की प्रत्याशी है । डॉ स्टेफी के पति झारखंड कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं । वे वर्तमान में पर्यटन विभाग में कार्यरत हैं । जनसंपर्क के दौरान स्टेफी हाथों में कचिया लेकर खेत में उतर गई और धान के फसल की कटाई शुरू कर दी । गांव की महिलाओं ने भी धनकटनी में उनका साथ दिया ।




Body:क्या कहती है आजसू पार्टी प्रत्याशी स्टेफी ।
----------------------------------------------
स्टेफी टेरेसा का कहना है कि मैं जामा क्षेत्र की ही रहने वाली हूं । और वर्षों से धन कटनी का काम खुद करते आ रही हूं । उन्होंने कहा कि मैं लोगों को यह संदेश देना चाहती हूं कि मैं जमीन से जुड़ी हुई हूं ।

बाईंट - डॉ स्टेफी टेरेसा



Conclusion:जनसंपर्क के अनूठे अंदाज से ग्रामीण हुए आकर्षित ।
------------------------------------
अपने बीच इस तरह का प्रत्याशी जो हाथ में कचिया लेकर धान काटने खेत पर उतर जाए और उनके साथ मांदर की थाप पर नृत्य करें इसे देख ग्रामीण काफी आकर्षित हुए । उन्होंने कहा कि हम लोगों को खुशी है कि हम अपने जैसे प्रत्याशी पा रहे हैं

बाईट - रेणुका मुर्मू , ग्रामीण
बाईंट- दासो मरांडी , ग्रामीण

फाईनल वीओ -
अब देखना दिलचस्प होगा कि डॉ स्टेफी मुर्मू के इस अंदाज से लोग कितना आकर्षित होते हैं और यह आकर्षण वोट में कितना तब्दील हो पाता है ।

मनोज केशरी
ईटीवी भारत
दुमका
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.